झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : बीते रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के चनौरागंज गांव में हरेराम यादव के आवासीय परिसर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजन को लेकर 251कलशयात्रियों के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया। कलशयात्री चनौरागंज से कोरियापट्टी बस्ती होते हुए बेरमा गांव स्थित बजरंगबली स्थान के निकट तालाब से कलश में जल भरकर कथा आयोजन स्थल पहुँचा। जहाँ वृंदावन से आये पं.केशवम अवस्थी द्वारा वैदिक रिति रिवाज से कलश की पूजा अर्चना कर स्थापित करवाया गया ।
श्रीराम कथा के आज पहले दिन कथावाचक आचार्य अवस्थी ने आज के संदर्भ में राम कथाओं की उपयोगिता को बताया। उन्होंने कहा कि आज राम की कथा का श्रवण हमारी युवा पीढी में घटते हुए संस्कारों के मानक और धर्म के प्रति उनकी रुचि को लेकर अहम जरूरी है। कहीं न कहीं इसके लिए आज समाज भी उत्तरदायी है। आज हर माता – पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को हाथ में पढने के लिए गीता और रामायण दें ताकि उनको कभी गीता पर हाथ रखकर कसम खाने की आवश्यकता नहीं पड़े। इस मौके पर फुलो देवी,हरेराम यादव,राधेश्याम यादव, पंकज चौधरी,रामकरण, शिवकरण,विजय चौधरी, पिन्टू,विष्णु,मोहन राम आदि भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे ।