Breaking News

गुडंबा पुलिस ने फर्जी पत्रकार को ठगी के मामले में किया गिरफ्तार

लखनऊ,उमेश सैनी।

लखनऊ। गुडंबा पुलिस ने ठगी के मामले में एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है। ठग पत्रकार बता कर भोले-भाले गरीब लोगों को बिजली का बिल ठीक कराना, बिजली का कनेक्शन दिलाने व थाने चौकी में बंद लोगों को छुड़वाने के नाम पर ठगी का काम करता था।

उसके खिलाफ राजधानी के कई थानों में जालसाजी की शिकायतें पीड़ितों ने की थी। मुकदमा न लिखे जाने के कारण ठग के हौशले बुलन्द थे। बीते 24 मार्च को गुडंबा थाने पर बेटे को खोजने आई एक वृध्द महिला से ठग ने थाने के बाहर ले जाकर ठगी थी।

ठग की शिकार हुई महिला ने गुडंबा पर शिकायत की थी। गुडंबा इंस्पेक्टर ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों से ठग की तस्वीरे निकलवा कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

ठग को गुडंबा थाने में पकड़े जाने की जानकारी पाते ही कई पीड़ित वहां पहुंच गये और ठग की करतूत इंस्पेक्टर से बताई।

पलटन छावनी सीतापुर रोड मड़़ियांव निवासी वीके सिंह बीते 24 मार्च की दोपहर गुडंबा थाने पर शिकार की तलाश में घूम रहा था। तभी मिश्रपुर डिपो निवासी वृध्दा शमां बनो अपने पति रेहान के साथ बेटे को तलाशते हुए थाने पहुंची और वहां पर मौजूद पुलिस से वृध्द दपंति ने पूंछा क्या यहां पर हमारा बेटा फरहान बंद है। पुलिस वालों ने कहा कि यहां कोई फरहान नाम का ब्यकि नही बंद है। यह बात ठग वीके सिंह सुन रहा था।

वृध्दा ने बताया,कि वीके सिंह उन दोनों को थाने के बाहर ले गया और अपने को पत्रकार बताया। वीके सिंह ने वृध्द दपंति से कहा,कि तुम्हारा बेटा फरहान यहां नही,हजरतगंज थाने में बंद है। उसके ऊपर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा है।

अगर 30 हजार रुपये की व्यवस्था करो,तो तुम्हारे बेटे को हजरतगंज थाने से छोड़वा देंगे। जालसाज की बातों में फस कर वृध्द दपंति ने एक डाक्टर से 20 हजार रुपये उधार लिये और घर में 10 रुपये मिला कर 30 हजार रूपये वीके सिंह को सौंप दिया।

वृध्द दपंति को टेढ़ीपुलिया तक वीके सिंह साथ ले गया और फिर दोनों से बोला कि घर जाओ,तुम्हारे बेटे को थाने से छुड़ा कर भेज रहा हूँ।

घर पर मौजूद था बेटा : वृध्दा शमां ने बताया, कि जब वह अपने पति के साथ घर पहुंची,तो बेटा फरहान वहां मौजूद था। शमां ने फरहान से पूंछा क्या तू हजरतगंज थाने में बंद था। तो उसने माँ से कहा हमारी किसी लड़ाई नही हुई है।

मै किसी थाने में बंद नही था,रात में जागने के कारण सो रहा था। शमां ने बेटे से ठगी की बात बताई,कि गुडंबा थाने पर एक पत्रकार मिला था और तुम्हें छुड़ाने के लिए 30 हजार रुपये ले लिया है।

माँ की यह बात सुशी फरहान थाने पहुंचा और पत्रकार की यह करतूत इंस्पेक्टर गुडंबा से बताई। इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर ने थाने में लगे सीसीटीवी में फोटेज देखे,तो पता चला कि ठग कथित पत्रकार वीके सिंह है। जो 24 मार्च को थाने परिसर में वृध्दा से बात कर रहा था।

कथित पत्रकार की अरेस्टिंग की बात सुनकर कर कई पीड़ित गुडंबा थाने पहुंचे और इंस्पेक्टर से वीके सिंह द्वारा की गई ठगी बात बताई। सीतापुर रोड भिठौली तिराहे स्थित न्यू जनता नाम से ढाबा चलाने वाले नासिर ने बताया, कि उससे बिजली का कनेक्शन दिलाने के नाम पर वीके सिंह 50 हजार रुपये बीते साल ठग लिए थे और अपना मोबाइल नंबर भी बंद किये है।

एक साल पहले मड़़ियांव थाने में शिकायत की थी,मगर कोई सुनवाई नही हुई। वही जानकीपुरम् सेक्टर-2 झोपड़ पट्टी निवासी घरों में झाडू पोंछा लगाने वाली महिला करीना ने बताया,कि वीके सिंह झूठ बोले कि तुम्हारा पति लड़ाई-झगड़े किया था,इस लिए मड़़ियांव थाने में बंद है। उसको छुड़ाने के नाम पर बीस हजार रुपये ठग लिया था।जबकि उसका पति थाने में बंद नही था।

इंस्पेक्टर गुडंबा राम सूरत सोनकर ने बताया, कि ठग वीके सिंह के खिलाफ 420 और 406 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *