Breaking News

डीजीपी चयन प्रक्रिया पर रोक से हाईकोर्ट का इंकार मामले की अगली सुनवाई सोमवार को

लखनऊ ब्यूरो। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने डीजीपी पद की चयन प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाने की मांग को ठुकरा दिया है। न्यायालय ने डीजीपी पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजी गई वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की सूची के सम्बंध में दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने को कहा है।

शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने न्यायालय से अनुरोध किया कि इस मामले में राज्य सरकार का पक्ष महाधिवक्ता रखेंगे, लिहाजा मामले में अगली तिथि नियत कर दी जाए। अनुरोध को न्यायालय ने स्वीकार करते हुए, मामले की अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। वहीं याची की ओर से अगली सुनवाई तक डीजीपी के चयन की प्रक्रिया को रोकने की मांग की गई जिसे न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया।

यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल सदस्यीय पीठ ने डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी की ओर से दाखिल सेवा सम्बंधी याचिका पर पारित किया। याची की अधिवक्ता के अनुसार वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों में तीसरे स्थान पर होने के बावजूद याची का नाम डीजीपी पद के लिए नहीं भेजा गया है, जबकि उनकी आठ महीने की सर्विस अभी शेष है।

याची की ओर से इसे प्रकाश सिंह मामले में सर्वोच्च न्यायलाय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताया गया है। याचिका में राज्य सरकार को तत्काल उनका नाम भेजने का आदेश देने की मांग की गई है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …