डेस्क : पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में बुधवार सुबह एक मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुई नमाजियों की भीड़ को एक तेज रफ्तार बेलगाम कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद इलाके में हंगामा खड़ा हो गया। सैकड़ों की तादाद में एकत्र हुए लोगों ने जगतपुरी थाने का घेराव कर दिया और तोड़फोड़ करने लगे। थाने व आसपास के गुरजने वाले वाहनों पर भी पथराव कर दिया। तोड़फोड़ की इस घटना में डीटीसी की एक बस सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह खुरेजी मस्जिद के पास ईद की नमाज़ के दौरान एक कार ने अचानक कई लोगों को कुचलकर घायल कर दिया, जिसके विरोध में समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और डीटीसी की बसों पर पथराव किया। इस दौरान तीनों बसों के शीशे तोड़ दिए। वहीं, हंगामें के मद्देनजर घटनास्थल और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने इलाके में हंगामा करना शुरू कर दिया। हादसे से नाराज सैकड़ों की तादात में एकत्र हुए लोगों ने जगतपुरी थाने का घेराव किया और तोड़फोड़ भी की। हंगामे के दौरान थाने व आसपास के गुरजने वाले वाहनों पर भी पथराव किया। तोड़फोड़ की इस घटना में डीटीसी की एक बस सहित चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं।
वहीं, इलाके के लोगों का कहना है कि वे सुबह करीब साढ़े नौ बजे नमाज अदा करने के लिए एकत्र हो रहे थे। इस दौरान इलाके में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सामान्य यातायात को रोक रखा था। जैसे ही पुलिस ने बैरिकेड हटाया, वैसे ही एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने भीड़ को टक्कर मारी और आरोपी चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।
लोगों की मानें तो हादसे के दौरान पुलिस वहीं मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने आरोपित कार सवार को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद लोग भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। थाने से लेकर सड़क तक पथराव और तोड़फोड़ करने लगे। हालात बेकाबू होते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया और सभी वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ईद के मौके पर माहौल खराब न हो, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को काफी समझाया। हालात काबू में रहें, इसके लिए अमन कमेटी के पदाधिकारियों सदस्यों को बुलाया गया। सभी ने मिलकर उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया। इसके साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मानें तो कार के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि कानून के दायरे में जो भी सख्त कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
उधर, संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार का कहना है कि एक भी घायल अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस टीम लगातार इलाके में लाउड स्पीकर के जरिये घायलों को सामने आने के लिए एनाउंसमेंट करती रही, लेकिन कोई घायल सामने नहीं आया।
कार द्वारा लोगों को कुचलने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वाहन चालक तेजी से गलियों से होकर जा रहा है और लोग उसके पीछे भाग रहे हैं। हैरानी की बात है कि तंग गली में भी कार तेजी से गुजर रही है।
इस घटना के कारण इलाके में तनाव बढ़ गया है, जिससे भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है। ईद का त्योहार मनाने में कोई व्यवधान न हो इसके लिए पुलिस अधिकारी समाज के प्रतिष्ठित लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं।
हंगामे के दौरान घटनास्थल के आसपास गुजर रहे वाहन फंस गए, जिससे काफी देर तक जाम लगा रहा। वहीं, मुस्तैद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
पुलिस का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है, लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यही वजह है कि बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल हालात पर नजर रखे हुए हैं।