Breaking News

बिहार :: इंटरस्तरीय अंग्रेजी क्विज प्रतियोगिता सीएम कॉलेज दरभंगा में हुआ आयोजित

दरभंगा (विजय सिन्हा) : मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में भाषा की शुद्धता की अहम भूमिका होती है। क्योंकि हम अपने ज्ञान को भाषा के माध्यम से ही दूसरों तक पहुंचाते हैं मौखिक हो या लिखित दोनों माध्यमों में यदि अशुद्ध भाषा का प्रयोग होता है तो व्यक्तित्व के निखार में बाधक बन जाता है उपरोक्त बातें डॉक्टर मुस्ताक अहमद,प्रधानाचार्य सी एम कॉलेज दरभंगा ने कही। 

डॉ अहमद कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की इंग्लिश लिटरेरी सोसायटी द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण समारोह में संबोधित कर रहे थे ।डॉ अहमद ने कहा कि हम विज्ञान पढ़े या कला के विषय या कंप्यूटर साइंस विचार व्यक्त करने का माध्यम भाषा है इसलिए छात्रों को भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा विश्व स्तर पर अपना विशेष स्थान रखती है और भारत में भी बौद्धिक भाषा के रूप में स्वीकार्य है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि भारतीय भाषा को हम छोड़ दें डाॅ मुश्ताक अहमद ने कहा कि आज का युग प्रतियोगिता एवं प्रतिस्पर्धा का है उन्होंने इस आयोजन के लिए अंगरेजी विभाग को धन्यवाद दिया।

 इस क्वीज में सी एम कॉलेज के अतिरिक्त एन झा महिला कॉलेज,एम के कालेज,एम एल एस एम कॉलेज आदि के 66 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कवीज मास्टर प्रो कृष्णानंद मिश्र एवं युगेशवर ने सामायिक प्रश्नों के द्वारा क्विज को दिलचस्प बनाये रखा विभागाध्यक्ष परमानंद झा ने कहा कि इस प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर के अंगरेजी विभाग छात्र के अंदर की प्रतिभा को उजागर करने का काम करता रहा है ।प्रो इंदिरा झा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के मापदंड पर उतारने के लिए अंग्रेजी विभाग प्रयासरत है ।जिसकी कङी यह प्रतियोगिता है ।प्रो मंजू राय एवं डाॅ प्रीती कनोडिया ने छात्रों को संबोधित किया।प्रधानाचार्य मुश्ताक अहमद ने सफल छात्रों को अंग्रेजी की पुस्तक पुरस्कार में दिया ।सफल छात्रों की मंडली में प्रथम स्थान पर गोपाल कुमार, चौधरी,सुभाष कुमार, सैयद फ़राज अहमद,द्वितीय स्थान पर निककी कुमारी,वंदना कुमारी, चित्रा कुमारी, एवं तृतीय स्थान पर किशन कुमार मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह,कौशल कुमार शामिल थे इस अवसर पर डिग्री प्रथम के आंतरिक परीक्षा के प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र अमित आनंद, सैयद फराज अहमद,आबिदा शम्स एवं नीतीश कुमार को भी पुरस्कृत किया गया । मंच संचालन डाॅ इंदिरा झा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शर्मा के द्वारा किया गया।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *