दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के सभी छात्र छात्राएं झूम उठे। दर्जन भर छात्र छात्राओं ने इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।
वीआईपी रोड लहेरियासराय गर्ल्स स्कूल के सामने यूको बैंक वाली गली में स्थित दीक्षा क्लासेज के इंटर साइंस के दर्जनभर छात्रों ने मुख्य विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।
मनीष कुमार रजक को 5 विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ कुल 81% मार्क्स हासिल हुआ है जिसमें गणित में सबसे ज्यादा 95 अंक शामिल है।
- पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती
- सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने उन्नाव पुलिस का बढ़ाया मान, ‘युवा सोच अवार्ड’ से हुए सम्मानित
- बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर
- देवघर में राजेश्वर राणा, बाबा बैद्यनाथ का किए दर्शन पूजन
- दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद
छात्रा जयंती कुमारी को भी पांच विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ कुल 80% वहीं छात्र रंजन कुमार पासवान को 76.6% के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आकाश मिश्रा, निखिल मिश्रा, हिमांशु राज, खुशी कुमारी, ओम चौधरी, शालिनी कुमारी, प्रिंस कुमार राय एवं अन्य बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट देकर अपने शिक्षकों सहित अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है।
दीक्षा क्लासेज के निदेशक एस के झा ने बताया कि हम उन बच्चों के बीच शिक्षा देते हैं जो ज्यादातर गरीब परिवार से आते हैं। उसके लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने की हमने समुचित व्यवस्था करने की कोशिश की है। जिसके कारण आज इन छात्रों का रिजल्ट बेहतरीन रहा है।