Breaking News

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी…

दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के सभी छात्र छात्राएं झूम उठे। दर्जन भर छात्र छात्राओं ने इंटर परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।

वीआईपी रोड लहेरियासराय गर्ल्स स्कूल के सामने यूको बैंक वाली गली में स्थित दीक्षा क्लासेज के इंटर साइंस के दर्जनभर छात्रों ने मुख्य विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल कर सफलता का परचम लहराया है।

मनीष कुमार रजक (फाइल फोटो)

मनीष कुमार रजक को 5 विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ कुल 81% मार्क्स हासिल हुआ है जिसमें गणित में सबसे ज्यादा 95 अंक शामिल है।

छात्रा जयंती कुमारी को भी पांच विषयों में डिस्टिंक्शन के साथ कुल 80% वहीं छात्र रंजन कुमार पासवान को 76.6% के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण आकाश मिश्रा, निखिल मिश्रा, हिमांशु राज, खुशी कुमारी, ओम चौधरी, शालिनी कुमारी, प्रिंस कुमार राय एवं अन्य बच्चों ने बेहतरीन रिजल्ट देकर अपने शिक्षकों सहित अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है।

दीक्षा क्लासेज के निदेशक एस के झा ने बताया कि हम उन बच्चों के बीच शिक्षा देते हैं जो ज्यादातर गरीब परिवार से आते हैं। उसके लिए एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने की हमने समुचित व्यवस्था करने की कोशिश की है। जिसके कारण आज इन छात्रों का रिजल्ट बेहतरीन रहा है।

Check Also

जदयू नेता राजेश्वर राणा ने संजय झा को जन्मदिन की दी बधाई

दरभंगा। जदयू नेता राजेश्वर राणा ने राज्यसभा सांसद सह सदन में संसदीय दल के नेता …

दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं …

“भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ल.ना.मि.वि. दरभंगा के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान …