Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस :: 5 खास स्कीमों से व्यवसाय कर महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर

आयुषी प्रियादर्शी : आजकल देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है. जिसमें देश की सरकारी और निजी क्षेत्र की बैंक भी अहम भूमिका निभा रही हैं. जिससे कि महिलाएं भी कारोबार के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लें सके. इनमें महिला वैभव लक्ष्‍मी सिंड महिला शक्ति मुद्रा स्‍कीम जैसी तमाम स्‍कीमों पर सस्‍ती दरों पर लोन मिल रहा है. इन योजनाओं को वुमन स्‍पेशल स्‍कीम्‍स के नाम से भी जाना जाता है.

ऐसे में आइए जानें महिलाओं के लिए चल रही खास 5 योजनाओं के बारे में…

1. मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्व-रोज़गार और छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है. इसकी दो ख़ास बातें हैं- इसके तहत लोन लेनेवाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं यानी महिलाओं के हित में यह मुद्रा स्कीम काफ़ी फ़ायदेमंद है, दूसरी इस योजना के तहत बहुत कम ब्याज में लोन लेकर आसानी से अपना व्यवसाय शुरू किया जा सकता है. इस योजना का लाभ किसी भी बैंक से लिया जा सकता है. मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अंतर्गत 50 हज़ार रुपए से 10 लाख रुपए का लोन आसानी से मिल जाता है.

2. वैभव लक्ष्मी
वर्तमान में बैंकों की ओर से महिलाओं के लिए कई स्पेशल स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिनमें से बैंक ऑफ बड़ौदा की वैभव लक्ष्मी स्कीम भी एक है. इसमें महिला उद्यमी को लोन के लिए बैंक में अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट जमा करनी होती है, जिसके आधार पर बैंक उसे आसानी से लोन मुहैय्या कराता है. महिला को एक गारंटर देना होता है. इस स्कीम के तहत महिलाएं लोन लेकर घर का सामान भी ख़रीद सकती हैं. 

 

3. वी शक्ति
महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए विजया बैंक की वी शक्ति स्कीम भी उपलब्ध है. इस स्कीम के तहत लोन लेने की इच्छुक महिलाओं का विजया बैंक में अकाउंट होना ज़रूरी है. 18 साल या उससे अधिक आयु की महिलाएं आसानी से बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं. इस योजना के तहत बैंक अधिकतम पांच लाख रुपए लोन देता है.

इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें बैंक किसी तरह के गारंटर की मांग नहीं करता है. इस स्कीम के तहत लोन लेकर महिलाएं टेलरिंग, कैटरिंग, कैंटीन, अचार व मसाला, पापड़ बनाने, ब्यूटीपार्लर, क्रेच, प्ले स्कूल, कोचिंग क्लासेस, डिपार्टमेंटल स्टोर, हैंडी क्राफ्ट, लॉन्ड्री, बेकरी, ट्रैवल एजेंसी जैसे कारोबार शुरू कर सकती हैं.

4. सिंड महिला शक्ति
सिंडिकेट बैंक की इस स्कीम के तहत हर साल क़रीब 20 हज़ार महिला कारोबारियों को लोन दिया जाता है. इसके तहत बैंक पांच करोड़ का लोन कम इंटरेस्ट रेट पर देता है. इतना ही नहीं इस लोन के साथ ही बैंक क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा देता है. यह लोन सात से 10 साल के लिए लिया जा सकता है. 

5. वुमन सेविंग
महिला उद्यमियों को सही प्लेटफॉर्म देने के लिए एचडीएफसी बैंक भी अहम् भूमिका निभा रहा है. वुमन सेविंग स्कीम के तहत वुमन अकाउंट होल्डर्स को ईज़ी शॉप विमिन एडवांटेज कार्ड और लॉकर की सुविधा देता है. इसमें 200 रुपए की ख़रीददारी पर एक रुपया कैश बैक मिलता है. ख़रीददारी पर 5 फ़ीसदी कैश बैक और 150 रुपए के ख़र्च पर एक रिवॉर्ड पॉइंट भी देता है, जिसे फ्यूचर शॉपिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *