जालंधर(गगनदीप सिप्पी):पंजाब में विधान सभा विनाव के मद्देनजर आज जालंधर पुलिस ने अलग अलग जगह में फ्लैग मार्च निकाला।ये फ्लैग मार्च शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए निकला गया। वैसे भी जालंधर पुलिस समय समय पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में फ्लैग और पुलिस नाके लगाती रहती है।ये फ्लैग में ए.सी.पी मॉडल टाउन गुरशरण सिंह की गवाही में थाना मॉडल के एस.एच.ओ एव थाना सात के एस.एच.ओ. ने अपनी टीमो के साथ खुरला खिंगर में निकाला।इस फ्लैग मार्च के दौरान कुछ लोगो को रोक कर उनसे पूछताछ कर उन्होंने छोड़ दिया गया।
इसी चुनाव सुरक्षा मुहीम के तहत रात को ए.सी.पी मॉडल टाउन , थाना6 की पुलिस टीम एव बीएसएफ ने मॉडल टाउन में रूटीन नाके पर गाड़ियो की चैककिंग की।
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …