Breaking News

बिहार :: जाप ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर करवाया बिहार बन्द

बिहार (कुलदीप झा) : आज दिनांक 07-07-2018 को जन अधिकार पार्टी(लोक.) द्वारा माननीय सांसद सह संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाहन पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बन्द किया गया | दरभंगा में जाम ओर बंदी का व्यापक अशर देखा गया| पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान के नेतृत्व में रहमगंज,खान चौक,नाका नम्बर 5 सहित शहर के मुख्य मार्गो में सड़क  जाम किया गया तथा सभी दुकाने बन्द कराई गई | इस दौरान भारी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को चुनावी मुद्दा बनाते हुए जनता को ग़ुमराह कर चुनाव जीत गए और फिर भाजपा की गोद मे जाकर बैठ गए और स्वार्थ में लिप्त हो कर इस महत्वकांक्षी मांग को गौण कर दिया| प्रदेश की जनता अपने साथ हुए इस छल को कभी नही भूलेगी| वही युवा परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव उर्फ चुनमुन यादव,प्रदेश महासचिव प्रो.गंगा  प्रशाद,दलित प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष महेश पासवान तथा गौरा बौराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रमीज़ अली खान के संयुक्त नेतृत में सैंकड़ो की तादाद में कार्यकर्ताओं ने म्यूजियम गुमती,स्टेशन चौराहा, दोनार चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया| वही सभा को संबोधित करते हुए चुनमुन यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के वावजूद भी बिहार का सम्यक विकाश नही हो रहा है| प्रदेश के विकाश हेतु बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने अत्यंत आवश्यक है| वही प्रो.गंगा प्रशाद ने बताया कि प्रधानमंत्री स्पेशल पैकेज के नाम पर लोगो को मूर्ख बनाने की कोशिस कर रहे है और रमीज़ अली खान ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्शी को बचाने में लगे हुए है| संपूर्ण राज्य में  भयंकर अराजकता का माहौल है और आम अवाम में भयानक आक्रोश व्याप्त है| दलित प्रकोष्ट के महेश पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी सड़क से सदन तक प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने हेतु संगर्षपरत है और जब तक हमें अपना अधिकार प्राप्त नही हो जाता,तब तक हम चैन की सांस नही लेंगे! वही युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह यादव तथा प्रधान महासचिव कमलेश यादव जी के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता ने एन.एच.57 जाम कर दिया। एन.एच पर कुमार मिश्रा शिवकांत यादव,दिलीप यादव,सोनू झा,विकाश झा सहित सैकड़ो कार्यकर्त चिलचिलाती धूप में भी दिन भर सड़क पर डटे रहे जिससे आवागमन पूर्ण रूप से ठप रहा। दूसरी ओर वी.वि.अध्यक्ष दीपक झा,छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव तथा नवनिर्वाचित छात्र नगर अध्यक्ष दानिश रेजा के संयुक्त नेतृत्व में छात्रों ने मिथिला विश्विद्यालय तथा संस्कृत विश्वविद्यालय को पूरी तरह से बन्द करा दिया। इसके बाद छात्रों की टोली शहर के विभिन कोचिंग संस्थानों,शिक्षण संस्थानो तथा स्कूल में पहुंचकर बन्द करा दिया।वी.वि अध्यक्ष  दीपक झा ने कहा कि बिहार को बिशेष राज्य का दर्जा मिलने से रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें और छात्रों का पलायन कम होगा।

वही मोहन यादव ने बताया कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से उधोग बढ़ेगा। वही दानिश रेजा ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा से शिक्षन संस्थान का विकाश होगा और किसानों की श्थिति में सुधार होगा। वही जिला उपाध्यक्ष इस्माईल अख्तर ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार के लोग  को काफी सुविधा मिलेगा जिससे बिहारियो की दैनिक जीवन जीना आसान होगा बड़े शहरों की तरह। बिहार के लोग अपने हक़ की लड़ाई सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में लड़ने को तैयार है।बिहार बन्द में नय्यर रेज़ा,मो.नोशाद ,भुबनेश्वर पासवान,आशीष झा,मो.जावेद,मो.अरमान, विकाश,उत्कर्ष,दिलशाद,काशिफ,तौफ़ीक़,टीपू,सद्दाम,अंकित,सुरेंद्र,शुभम,कुणाल,आदित्य,पृय्वी राज उर्फ वैरव यादव,विनय मिश्रा,गणेश,प्रेम भगत,नंदन,रोहन विहारी,अस्वनी राय। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष असरारुल हक़ लादले तथा सोनू तिवारी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मानवता को ध्यान में रखते हुए मरीजो के एम्बुलेंस तथा परिशरती छात्रों को पावंदी नही है बन्दी के दौरान किसी को।भी कोई तरह की परेशानी नही हुई ।पार्टी आगामी दिनों में अपनी मांग को लेकर तेज आंदोलन करेगी ।

jap-seeks-special-state-status-to-stop-bihar

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *