Breaking News

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश के फैसले से हैरत में BJP, RJD

संजय कुमार मुनचुन -पटना: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि जो लोग उनको किनारा करने के प्रयास में लगे हैं वो लोग खुद ही किनारे हो जायेंगे.

नीतीश कुमार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली में बोल रहे थे. नीतीश ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमको एलिमिनेट करने वाला कोई नहीं हैं आप लोग घबराये मत. निश्चित रूप से नीतीश का इशारा राजद और भाजपा दोनों की तरफ़ था. क्योंकि हाल के समय में ये दोनों दल ये मान कर चल रहे हैं कि अगर नीतीश को अलग लड़ने पर मजबूर किया जाये, तो वो हाशिये पर चले जायेंगे.

2019 लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के तालमेल पर बोलते हुए नीतीश ने बस इतना कहा कि हमें जो भी मिलेगा, उससे अगर संतुष्ट होंगे तो ठीक है नहीं तो देखा जाएगा. इससे साफ़ है कि नीतीश फ़िलहाल भाजपा के तरफ़ से सीटों पर रूख का इंतज़ार करेंगे कि आख़िर कितनी सीटों का ऑफ़र दिया जाता है. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें इस सम्बंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए भी अधिकृत किया गया.
अब सारी निगाहें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह के इस हफ़्ते पटना यात्रा पर होगी, जब 12 जुलाई को वो नीतीश कुमार के साथ बैठक करेंगे.

Nitish Kumar’s decision in the national executive meeting meeting, surprised by BJP, RJD

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *