डेस्क : बिहार प्रदेश जदयू की नई टीम की घोषणा की गई है। इस में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष एवं 7 प्रदेश प्रवक्ता हैं।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जदयू ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेश कमिटी में पहली बार 33% से अधिक महिलाओं को जगह दी है।
जदयू ऐसा करने वाली देश की पहली पार्टी है। महिलाओं के साथ ही युवाओं को प्रमुखता दी गई है। इसके साथ ही समाज के सभी तबके को सम्मान दिया गया है।
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने आज पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर नई प्रदेश कमेटी का एलान किया. संगठन में महिलाओं को पहली बार एक तिहाई हिस्सेदारी यानी 33 फीसदी से अधिक जगह दी गई है. नई कमेटी में 29 उपाध्यक्ष, 60 महासचिव, 114 सचिव, एक कोषाध्यक्ष और 7 प्रवक्ता शामिल हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश में जेडीयू पहली पार्टी है जिसने महिलाओं को 33 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी दी है. इससे पहले यह काम किसी पार्टी ने किया है.