Breaking News

बिहार :: रेलवे ट्रैक पर मिला जदयू विधायक के बेटे का शव, हत्या और आत्महत्या के कोण से जांच में जुटी पुलिस

पटना (संजय कुमार मुनचुन) : पूर्णिया के रुपौली जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे का शव एनएमसीएच के सामने रेलवे ट्रैक से शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलने पर रेल एसपी और एडीजी रेल आलोक कुमार भी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मुुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी विधायक बीमा भारती से मिलने के लिए विधायक के आवास पहुंचकर उन्हें अपनी संवेदना प्रकट की।

सत्‍ताधारी दल की विधायक बीमा भारती बाहुबली माने जाने वाले अवधेश मंडल की पत्‍नी हैं। दीपक की उम्र 27-28 साल थी। बताया जा रहा है कि बीमा भारती का बेटा देर रात मुसल्लहपुर हाट इलाके में दोस्‍तों संग पार्टी करने निकला था। इसके बाद वह कब और कैसे एनएमसीएस के पास रेल ट्रैक पर पहुंचा, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के कोण से जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

मिली जानकारी के मुताबिक जेडीयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक कुमार का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है। रेल पुलिस ने जेडीयू विधायक बीमा भारती बेटे का शव एनएमसीएच के सामने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैल गई है। पुलिस फिलहाल सब को लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीमा भारती राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची हैं। उनके अलावा जेडीयू एमएलसी संजय गांधी के साथ-साथ अन्य दूसरे नेता भी राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मौजूद हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मामले की छानबीन के लिए घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। बेटे का शव मिलने के बाद बीमा भारती का रो रो कर बुरा हाल है।  उन्होंने अपने बेटे के हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बीमा देवी के बेटा शव फिलहाल पीएमसीएम में लाया गया है। बेटे की मौत के बाद बीमा देवी की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इधर, घटनास्थल पर डीआईजी राजेश कुमार और एसएसपी मनु महाराज पहुंच चुके हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टेम के लिये दीपक के शव को भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई। जिस जगह रेलवे ट्रैक के करीब बॉडी मिली है उसके दोनों ओर घर हैं। पास में ही दीपक ने किराये पर एक कमरा ले रखा था। वहां सीसीटीवी भी लगा हुआ है। इसकी फुटेज से कुछ खुलासे की उम्मीद है।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *