Breaking News

पत्रकार कोष बनाया गया, मई में कराया जायेगा चुनाव सदस्यता खुली

प्रेसक्लब की बैठक में सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा

चकरनगर,इटावा:डॉ.एस.बी.एस.चौहान।

इटावा । प्रेस क्लब इटावा की एक अहम बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता के रेलवे बजरिया स्थित आवास पर संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता ने की और संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री विष्णु कुमार चौधरी ने किया प्रेस क्लब की बैठक में तमाम सदस्यों ने भाग लिया । प्रेस क्लब की इस बैठक पर पत्रकारों के हितों के मद्देनजर तमाम बिंदुओं पर ना केवल चर्चा की गई बल्कि उन पर अमलीजामा भी पहनाने पर तुरंत ही सर्व संमति से मोहर लगाई गई । पत्रकारो के प्रेस क्लब के सदस्य बनने के लिए 10 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक का समय का निर्धारण सभी प्रेस क्लब सदस्यों की सहमति से की गई । प्रेस क्लब के सदस्य बनने के लिए सदस्यता खोल दी गई है इसके लिए जो भी पत्रकार निर्धारित योग्यता रखता हो वह प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामनारायण गुप्ता और महामंत्री विशुन कुमार से संपर्क स्थापित कर सकता है ।प्रेस क्लब इटावा का चुनाव 27 मई 2018 इटावा का आम चुनाव, प्रेस क्लब भवन, पक्का तालाब इटावा में सभी प्रेस क्लब,इटावा के सदस्यों की सहमति से होना निर्धारित किया गया है ।
शारीरिक रूप से लाचार हो चुके पत्रकार मंतोष तिवारी की आर्थिक सहायता के संबंध में भी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता और महामंत्री विष्णु कुमार चौधरी की सहमति से सभी प्रेस क्लब सदस्यों मैं उनकी आर्थिक मदद के सिलसिले में चर्चा की और प्रेस क्लब सदस्य हेम कुमार शर्मा और डॉ. सुशील “सम्राट” को उनके परिवार के सदस्यों से मेल मिलाप करके आर्थिक मदद के सिलसिले के अलावा उनकी बीमारी के बाबत पूरी रिपोर्ट लेने के लिए भी अधिकृत किया गया है ।
प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता की सहमति से प्रेस क्लब इटावा के सदस्यों की आकस्मिक जरूरत के मद्देनजर एक आकस्मिक निधि का भी गठन किया गया है जिसमें प्रेस क्लब के 4 सदस्यों को आकस्मिक निधि में धन अर्जन के लिए अधिकृत किया गया है । आकस्मिक निधि में फौरी तौर पर प्रेस क्लब के रामनारायण गुप्ता, महामंत्री विशुन कुमार,कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेश मिश्रा, उपाध्यक्ष दिनेश शाक्य की ओर ने 5000 5000 रुपये की धनराशि जमा करा कर आकस्मिक निधि का संचालन विधिवत ढंग से शुरू कराया ।प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष राम नारायण गुप्ता की सहमति से प्रेस क्लब इटावा के सभी पत्रकार सदस्यों और उनके पारिवारिक सदस्यों के इलाज के संदर्भ में भी वार्षिक स्वास्थ्य शिविर बेहतर डाक्टरों की देखरेख में लगाने पर अंतिम मुहर लगाई गई ।
यह शिविर आगामी अक्टूबर माह में किसी महत्वपूर्ण स्थान पर लगाया जाएगा। जिसमें 5 अहम डाक्टरों को भी बुलाया जाएगा । अक्टूबर माह में लगाए जाने वाले शिविर की तिथि अभी तय नहीं की गई है डाक्टरों की सहमति के बाद स्थिति को तय करके सभी पत्रकारों को सिलसिलेवार ढंग से अवगत करा दिया जाएगा।बैठक में पदाधिकारियों के अलावा महेंद्र सिंह चौहान,हेमकुमार शर्मा,राजेंद्र यादव, संजय सक्सैना, अखिल सक्सैना,डॉ.सुशील”सम्राट”, सुशीलकुमार,बृजेश सक्सैना, शरावि ऐजाज राजीव यादव आदि मौजूद रहे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *