दरभंगा : जिला में आज कुल मिलाकर कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. इसमें सुबह में 2, संध्या में 4 एवं अभी रात्रि में 9 मरीज शामिल हैं. इस प्रकार दरभंगा जिला में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी हैं.
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
- दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा आज मिले सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा हैं. संध्या तक मिले मरीज आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किये जा चुके थे. गौरतलब हैं कि अभी मिले 9 मरीजों में 8 कुशेस्वर स्थान एवं 1 सदर प्रखंड से ताल्लुक रखते हैं.