दरभंगा : जिला में आज कुल मिलाकर कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. इसमें सुबह में 2, संध्या में 4 एवं अभी रात्रि में 9 मरीज शामिल हैं. इस प्रकार दरभंगा जिला में कुल कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी हैं.
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा आज मिले सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा हैं. संध्या तक मिले मरीज आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किये जा चुके थे. गौरतलब हैं कि अभी मिले 9 मरीजों में 8 कुशेस्वर स्थान एवं 1 सदर प्रखंड से ताल्लुक रखते हैं.