Breaking News

दिल्ली में लॉक डाउन 3.0 में नहीं दी जाएगी ढील, सभी जिले रेड जोन घोषित।

दिल्ली : दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे और आने वाले 2 हफ्तों में किसी भी तरीके की ढील इन इलाकों में नहीं दी जाएगी । लॉक डाउन की तीसरे चरण में जहां देश को 3 जोनों में बांटा गया है जोन के हिसाब से लॉक डाउन में राहत भी दी जा रही है । वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कहीं भी लॉक डाउन में ढीलनहीं दी जाएगी क्योंकि यहां सभी जिलों को रेड जोन में ही रखा गया है।

दिल्ली सरकार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे । वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले 2 हफ्ते तक सभी इलाकों में किसी भी तरीके की ढील नहीं दी जाएगी और दूसरे राज्यों से भी बात की जा रही है । जिस राज्य के जनता को वापस भेजना है वह स्पेशल ट्रेन के लिए अनुरोध करेंगे और हम अपनी तरफ से उन्हें मेडिकल सहायता मुहैया कराएंगे । उन्होंने कहा कि कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की वापसी पर हम लोग बात कर रहे हैं, हमने कोटा के लिए बस भेजी है । साथ ही साथ यह भी बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को 223 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद 3738 हो गए हैं।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

खुशखबरी :: LIC कर्मचारियों का बढ़ा वेतन, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

डेस्क। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। …

डॉ बीरबल झा का जलवा, 2024 का पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्कार से नवाजे गए

देहरादून । 2024 के पंडित मदन मोहन मालवीय पुरस्कार डॉ. बीरबल झा को उनकी सोशल …

Trending Videos