Breaking News

लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए,सीमाओं पर चौकसी रखी जाए : योगी

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए। सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई जाए।

विभिन्नउन्होंने राज्यों की सीमाओं से कोई भी व्यक्ति पैदल न चले, हर हाल में पलायन को रोका जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटने वाले प्रवासियों की एक सूची उपलब्ध करायी जाए, ताकि उन्हें उत्तर प्रदेश सुरक्षित लाया जा सके। प्रदेश सरकार सभी प्रवासियों की सकुशल एवं सुरक्षित प्रदेश वापसी के काम में जुटी है। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन में खाना बनाने वालों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जनपदों में मौजूद वेण्टीलेटर्स को फंक्शनल किया जाए। इसके अलावा एनेस्थीशिया डाक्टरों की सूची भी बना ली जाए। उन्हें ट्रेनिंग देकर वेण्टीलेटर्स संचालित कराए जाएं। उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि नर्सिंग, डेन्टल तथा इंजीनियरिंग कालेजों में एल-1 कोविड अस्पताल स्थापित किए जाएं, ताकि किसी भी आकस्मिकता से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को इन्फेक्शन से बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रविवार को भी 57 ट्रेनों से 70 हजार से अधिक लोगों की उत्तर प्रदेश में वापसी हुई। आने वाले दिनों में करीब तीन लाख लोगों के वापसी करने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि अभी तक 215 ट्रेन आ चुकी हैं या आने वाली हैं। उत्तर प्रदेश में 40 जिलों के स्टेशन को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि सीएम के दिशा निर्देशन में अब तक 215 ट्रेनों से 2 लाख 30 हजार से अधिक लोगों की वापसी सुनिश्चित की गई है। 200 और अतिरिक्त ट्रेनों को अनुमति दे दी गई है। ये ट्रेन अगले दो दिनों में आ जाएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों से आने वाले लोगों का स्टेशन पर ही मेडिकल जांच कराई जा रही है। इसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को कोरोना के 4861 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। रविवार को 1365 सैंपलों को मिलाकर 273 सैंपलों का पूल टेस्ट किया गया। आइसोलेशन वार्ड में 1953 लोगों को और क्वारंटीन सेंटर में 9003 लोगों को रखा गया है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …