डेस्क। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से PM मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 1 लाख 52 हजार 513 वोटों से हराया है। मोदी 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले, जबकि अजय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले। वहीं गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह 7 लाख 44 हजार से अधिक मतों से विजयी हुए।
वहीं पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव की जीत हो गई है। हालांकि, उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पप्पू यादव ने खुद इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। बता दें कि पप्पू यादव की उम्मीदवारी को लेकर काफी विवाद रहा है और पूर्णिया से उनकी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी यह जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है।
दरभंगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर 178156 मतों से जीत गए हैं। 23वें व अंतिम राउंड में तक कुल 1024986 मतों की गिनती की गई। बीजेपी के गोपाल जी ठाकुर को 566630 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव को 388774 मत प्राप्त हुए। नोटा में भी 23904 मत पड़े। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा में मतदान हुआ था।
हिमाचल की हमीरपुर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार अनुराग ठाकुर जीत गए हैं। उन्होंने 1 लाख 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है। अनुराग ठाकुर की जीत पर हमीरपुर में BJP कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 5वीं बार आशीर्वाद देने के लिए मैं हिमाचल और हमीरपुर की जनता का आभारी हूं। मैं अगले 5 साल हमीरपुर के लिए काम करूंगा।
वहीं कर्नाटक की हासन सीट से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गए हैं। रेवन्ना पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामले में उन्हें SIT ने गिरफ्तार किया है और अभी वह कस्टडी में हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव, 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार पलट जाएगी सत्ता, यह तय होने की बारी आ गई है। सात चरणों में हुए मतदान के बाद आज 4 जून को नतीजे आने वाले हैं। देशभर के मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है। मतगणना में नियम के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के आंकड़ों का वीवीपैट की पर्चियों से मिलान किया जाता है। जैसा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नियम का हवाला देते हुए बताया था, वोटों की गिनती की शुरुआत पोस्टल बैलेट की काउंटिंग से हुई। नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, कन्हैया कुमार, माधवी लता समेत बीजेपी, कांग्रेस, सपा, आप, जैसे सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के तमाम दलों के सभी उम्मीदवारों की किस्मत तय हो जाएगी।