Breaking News

लखनऊ:अब छेड़छाड़ किया तो सीधे जेल, यूपी पुलिस सीक्रेट कैमरे से लेगी मनचलों की फोटो

एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात पुलिस कर्मियों की डयूटी भी समय समय पर बदलने की भी ताकीद की गई है ताकि मनचले उन्हें पहचान न सकें।

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

उत्तर प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया है।अब एंटी रोमियो स्क्वायड से जुड़े पुलिसकर्मियों को कैमरे से लैस किया जाएगा ताकि मनचलों को उनकी हरकत के सुबूत के साथ पकड़ा जाए।सादे कपड़ों में घूमते पुलिसकर्मी ऐसे मनचलों की फोटो लेंगे जो छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल दिखाई देंगे।पहली गलती पर उन्हें आइंदा ऐसा न करने के लिए समझाया जाएगा, लेकिन उनके फोटो को सुरक्षित रख लिया जाएगा और भविष्य में दोबारा गलती करने पर उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात पुलिस कर्मियों की डयूटी भी समय समय पर बदलने की भी ताकीद की गई है ताकि मनचले उन्हें पहचान न सकें।

सादे कपड़ों में तैनात होंगे महिला और पुरुष पुलिस कर्मी

उप्र के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि स्कूल, कॉलेज, बाजार, मॉल, पार्क, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए, जिनके शरीर पर कैमरे लगे हों, जो जरूरत पड़ने पर छेड़छाड़ जैसी गतिविधियों में शामिल शोहदों की फोटो ले सकें।

स्कूलों पर रखी जाएगी खास नजर

आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक जिले में थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बालिका विद्यालयों, कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों के सम्पर्क में रहेंगे और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ अथवा इसी तरह की आपत्तिजनक हरकतों में शामिल मनचलों के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।शहर के बाहरी इलाकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी से दूर स्थित बालिका विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को भी एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यक्षेत्र में लाया जाएगा।

लड़कियां अपनी पहचान बताए बिना कर सकेंगी शिकायत

महानिदेशक सिंह ने लड़कियों के स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों पर एक शिकायत पेटिका रखने का भी निर्देश दिया है।ताकि छेड़छाड़ अथवा मनचलों की बदतमीजी की शिकार कोई भी लड़की अपनी पहचान बताए बिना उसमें अपनी शिकायत डाल सके।इसी तरह पुलिस थानों में भी एक रजिस्टर रखा जाएगा, जिसमें चिन्हित स्थानों पर एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की गयी कार्रवाई का विवरण रखा जाएगा।

एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन का उद्देश्य मुख्य रूप से राज्य की महिलाओं और युवतियों के लिए भयमुक्त वातावरण बनाना है।इसके लिए पहली गलती पर समझा-बुझाकर गलती का एहसास कराना और आगे से ऐसी गलती न करने की नसीहत के साथ छोड़ देने की व्यवस्था है।अगर समझाने के बाद भी मनचले दोबारा ऐसी हरकत करते पकड़े जायें तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई का प्रावधान है।

LUCKNOW: If you have tampered now, then directly the prison, the photo of the UP Police Secret camera

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *