
डेस्क : मधुबनी जिले में लौकही के कौड़ियाही चौक के पास खेत में एक चुंबकीय पत्थर मिला है़.

करीब 15 किलो वजन वाले इस पत्थर के बारे में स्थानीय लोगों का दावा है कि यह आसमान से गिरा है. लेकिन, किसी ने इसे गिरते हुए नहीं देखा़.
- तस्वीर देखने से पत्थर की तरह लग रहा है. यह मैग्नेटिक प्रॉपर्टी हो सकता है. आसमान में चार्ज के कारण लाइटनिंग होता है और लाइटनिंग से मैग्नेटिक प्रॉपर्टी आ सकता है. एटमॉसफियर में इतना हेवी बॉडी कहां से आया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा – डॉ विजय कुमार, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग, बीआरए विवि
पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है और फिलहाल इसे थाने में रखा गया है.

जिस खेत से पत्थर को निकाला गया, वहां करीब तीन फुट का गड्ढा बन गया है.
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि पत्थर के आसमान से गिरने की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं.

इसमें हल्का चुंबकीय गुण भी है. इसे जांच के लिए भेज दिया जायेगा.