दरभंगा : युवा जेडीयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव सह मुजफरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने कहा कि लालू राबड़ी के शासन काल मे दलितों का बुरा हाल था ।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
उनके साथ बुरा व्यवहार और उनका शोषण किया जाता था साथ ही दलितों को आदर सम्मान के नजर से नहीं देखा जाता था , उन्हें उस समय जो बड़े जाती के होते थे उनके साथ खड़े होने की अनुमति तक नहीं थी , उन्हें मंदिर में भी जाने नहीं दिया जाता था।अगर एक वाक्य में कहा जाए तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता था उन्हें हमेशा किसी न किसी रूप में जातिगत अन्याय, अपमान झेलना पड़ता था।
और आज वो दौर है जहां दलितों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता उन्हें सम्मान के नजर से देखा जाता है और ये पूरा हुआ है हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से। राजेश्वर राणा ने बताया कि 2005 में जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तो पंचायत चुनावों में दलितों का आरक्षण सुनिश्चित करने के अलावा उन्होंने एक ‘महादलित’ वर्ग बनाया- जिसमें दलितों के 22 में से 21 वर्गों को एक जगह कर दिया गया।