डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तक में दी जा रही है। राज्य के सभी पीएचसी में सात दिनों में एंटीजन जांच शुरू कर दी जाएगी।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
वहीं, मंगलवार से ही सभी अनुमण्डल अस्पतालों में भी एंटीजन जांच शुरू हो जाएगी। इन अस्पतालों और केंद्रों पर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीज जाकर अपनी जांच नि:शुल्क करा सकेंगे। एंटीजन जांच से रिजल्ट शीघ्र ही प्राप्त होता है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का ऑन डिमांड नि:शुल्क जांच की गई है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच हो, इसी मकसद से यह सुविधा बहाल की जा रही है।
पटना शहर के 25 अस्पतालों में एवं पांच मोबाइल (चलंत) मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड जांच की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है। 18 जुलाई को पटना में 808 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी, जिसमें 305 कोरोंना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की एंटीजन जांच भी की गई।

पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में जांच किट्स उपलब्ध करा दिए गए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहा कि गया शहर में आठ और मुजफ्फरपुर शहर में छह जगहों पर भी एंटीजन जांच प्रारंभ की गयी है।