Breaking News

बिहार :: करकौली काण्ड के साज़िशकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक दिवसीय उपवास

दरभंगा : भाकपा माले और इंसाफ मंच के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के करकौली दंगा कांड के साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने एवं निर्दोष लोगों को आरोप मुक्त करने सहित कांड के उच्चस्तरीय जांच करने की मांग को लेकर बाजार समति एनएच 57 के किनारे एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा गया। 

उपवास कार्यक्रम में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष न्याज अहमद, भाकपा माले केवटी प्रखंड सचिव धर्मेश यादव, अमित पासवान, मोहम्मद जमशेद आलम सहित दर्जनों लोग उपवास पर बैठे थे। इनके समर्थन में सैकड़ों दलित गरीब मजदूर किसान, न्याय पसंद लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अध्यक्षता इंसाफ मंच जिला सचिव लक्ष्मण पासवान व प्रोफेसर यूसुफ कमाल ने किया। जिसे सम्बोधित करते हुए इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष न्याज अहमद ने कहा कि करकौली कांड सभ्य समाज के लिए कलंक है। इस घटना के साजिशकर्ता बजरंग दल, भाजपा विधायक संजय सरावगी की संलिप्तता के व उसके सम्पति का जांच कर करवाई को लेकर प्रशासन सजग नही होती है तो 15 दिन बाद एसएसपी के सामने आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूबे बिहार में दंगे की खेती जोर शोर से चल रही है। बिहार के सुशासन बाबू मौनी बाबा बने हुए हैं। किसान नेता सीवन यादव ने कहा कि किसानों मजदूरों के सवाल को हल करने के हर नाकामी को ढकने के मनसूबो को नही चलने दिया जाएगा। भाकपा माले सदर प्रखंड कमिटि सदस्य सह पश्चिमी एरिया प्रभारी पप्पु कुमार पासवान ने कहा कि पश्चिमी एरिया को दंगा के आर में भाजपा, आरएसएस, बजरंग दल के मनसूबा जो दलित गरीब, छात्र नौजवान, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को झोकने की जो कोशिश है उसे नाकाम किया जाएगा। भाकपा माले प्रदेश कमिटि सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि पूरे देश में आतंक का माहौल कायम किया जा रहा है। इसे हम सभी को मिल कर रोकना होगा। अमन चैन शांति के लिए मुक्कमल संघर्ष तेज किया जायेगा और इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में दंगाई सरकार को हर क्षेत्र से शिकसक्त दिया जाएगा। मजदूर, किसान, छात्र नौजवान, बेरोजगार के रोजगार के सवाल को लेकर गांव पंचायत में गोलबंदी कर सरकार के अमीर परस्त नीति, गरीब मजदूर बिरोधी नीति का भंडाफोड़ किया जाएगा।

सभा को ऐपवा नेत्री सनीचरी देवी, इंसाफ मंच नेत्री रशीदा खातून, अमित पासवान, छात्र नेता विशाल कुमार मांझी, मोहम्मद जावेद अंसारी, भाकपा माले लोकल सचिव शीला देवी, कोमलकांत यादव, मोहम्मद मंजूर, अमर मांझी, पश्चिमी पंचायत संयोजक शिवप्रसाद महतो, नवलकिशोर महतो, रामबाबू यादव, ऐपवा नेत्री उषा देवी, ललित मांझी आदि ने सम्बोधित किया।

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *