झंझारपुर मधुबनी/डॉ.संजीव शमा : प्रखंड के मदनेश्वर स्थान परिसर में आयोजित पंचायत जागरूकता समारोह सह पत्रकार सम्मान समारोह में बीच भाषण देते हुए संगठन के चेयरमैन मो.सरफराज अहमद ने कहा कि मदना पंचायत युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य जागरुकता, जनहित एवं जनकल्याण है ।पिछले एक साल से पंचायत के हर एक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी की समझ जगाने को लेकर संगठन ने जागरूकता अभियान चला रखा है।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित अनुमंडल क्षेत्र के प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु
उन्होंने बताया कि युवा संगठन मुख्य रूप से पंचायत की जनता के लिए समर्पित है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विकास में सतत खड़ा रहने को दृढ़ संकल्पित है। संगठन के युवा ने जरूरतमंद को रक्तदान कर मिसाल कायम की है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अनुमंडल के वरिष्ठ पत्रकार रतन रवि ने कहा कि ‘पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रतन रवि
‘ उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए संगठन के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि आज वक्त आ चला है हर एक नागरिक को अपने अधिकार के बारे में सजगता से समझने और जिम्मेदारी लेने की। इस मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों को मदना पंचायत युवा संगठन की ओर से सम्मान किये जाने पर साधुवाद दिया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक जागरण के झंझारपुर प्रतिनिधि देवकांत मुन्ना
उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में मदना पंचायत युवा संगठन ने जो अभियान चलाया है वह वाकई काबिले तारीफ़ है। मुझे उम्मीद है यहाँ की जनता संगठन से लाभान्वित होगी।समारोह में पधारे दैनिक भास्कर के रमेश कर्ण ने पंचायत के कार्यशैली एवं योजनाओं के बारे में लोगों को बताया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक जागरण के अंधराठाढ़ी संवाददाता सुदेश कुमार मिश्र
प्रखंड के पूर्व प्रमुख वसीम अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता है।संगठन की मजबूती से ही समाज की समस्याओं का निस्तारण संभव है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के युग में ग्रामीणों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक भास्कर के झंझारपुर प्रतिनिधि अमरदेव ठाकुर
पंचायत के हर एक समस्या के समाधान के लिए संगठन को तटस्थ रहना होगा ताकि संगठन के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे कार्यक्रम को मैथिली भाषा आन्दोलनी मलयनाथ मिश्र आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक सोनभद्र के झंझारपुर प्रतिनिधि डॉ.संजीव शमा
जागरूकता अभियान के तहत मदना पंचायत वासियों को पंचायत विकास में हो रही कठिनाइयों, पंचायत की गतिविधियों, सरकारी योजनाओं से होने वाले लाभ,शिक्षा,स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि बिंदुओं पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक भास्कर के अंधराठाढ़ी प्रतिनिधि रमेश कर्ण
इस मौके पर पत्रकारिता के माध्यम से समाज के उत्थान के लिए योगदान देने वाले अनुमंडल क्षेत्र के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों में हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रतन रवि, दैनिक जागरण के देवकांत मुन्ना,सुदेश कुमार मिश्र, दैनिक भास्कर के अमरदेव ठाकुर, रमेश कर्ण,जितेन्द्र प्रसाद,प्रभात खबर के संजय कर्ण,क्राइम खबर के महफूज आलम, दैनिक सोनभद्र के ब्यूरो चीफ समीर मिश्र, दैनिक सोनभद्र के वरीय संवाददाता अर्जुन कुमार साहु,झंझारपुर प्रतिनिधि डॉ.संजीव शमा,डेन न्यूज़ के बिंदेश्वर चौधरी,प्रेस क्लब के सचिव मलयनाथ मिश्र मंडन को मंच से संगठन के चेयरमैन मो.सरफराज अहमद,सेक्रेटरी मो.आलम अंसारी एवं पूर्व प्रमुख वसीम अहमद ने संयुक्त रूप से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते प्रभात खबर के झंझारपुर प्रतिनिधि संजय कर्ण
वहीं संगठन के चेयरमैन मो.सरफराज ने मीडिया बंधुओं में शिव कुमार महतो, मो.अली हसन, अशोक कुमार सिंह, सरफराज सिद्दीकी,धर्मेंद्र नारायण झा,कन्हैया ठाकुर, शैलेन्द्र नाथ झा,सुमन कुमार लाल,गौतम झा,जयशंकर लाल दास,राजकुमार झा आदि सम्मानित मीडिया बंधुओं को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किये जाने की बात कही।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते क्राइम खबर के प्रतिनिधि मो.महफूज़ आलम
इस अवसर पर मदना पंचायत के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त किये। मौके पर वसीम अहमद,अल्ताफ राजा,मो.शहाबुद्दीन, मो.ऐजाज,अब्दुल गनी,रविंद्र निराला,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मदना पंचायत युवा संगठन के सचिव मो.आलम अंसारी एवं संचालन डॉ.संजीव शमा ने किया।
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते प्रेस क्लब के सचिव मलयनाथ मिश्र मंडन
जागरूकता समारोह में पधारे मदना पंचायत के जनता जनार्दन
प्रशंसा पत्र प्राप्त करते दैनिक सोनभद्र के वरीय प्रतिनिधि अर्जुन कुमार साहु
प्रशंसा पत्र से सम्मानित होते दैनिक सोनभद्र के जिला ब्यूरो चीफ समीर मिश्र