झंझारपुर / मधुबनी (डॉ.संजीव शमा) : अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीते बुधवार से बिहार मदरसा बोर्ड की फोकनिया एवं मौलवी की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित है । जानकारी के मुताबिक अनुमंडल मुख्यालय स्थित केजरीवाल उच्च विद्यालय, एमपीटी उच्च विद्यालय , पार्वती लक्ष्मी महिला महाविद्यालय, पार्वती लक्ष्मी महिला इंटर महाविद्यालय, प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय झंझारपुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । प्रशासन की मानें तो परीक्षा को लेकर सभी केन्द्रों पर 144 धारा लागू किया गया है ।
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भारी कमी देखने को मिला। पुलिस बल की कमी के कारण केंद्र के इर्द गिर्द भीड़ जमी हुई थी। पार्वती लक्ष्मी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक मोतिउर रहमान ने बताया कि 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा देने वाले विभिन्न मदरसों के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 426 है। यहाँ मदरसा हनफिया अरबी कॉलेज गिदरगंज, मदरसा मिफ्ताहुल उलूम बलथि एवं इस्लामिया जरौली कुसमाही का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।