Breaking News

एवेन्यू में पोलिटेक्निक आईटीआई की तैयारी हेतु फ्री एडमिशन

दरभंगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा डीसीईसीई 2024 और आईटीआईसीएटी हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

 

मदारपुर स्थित एवेन्यू द पाथ ऑफ सक्सेस के निदेशक पोलिटेक्निक गुरू सौरभ शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार पोलिटेक्निक एवं आईटीआई प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु नि: शुल्क नामांकन लिया जा रहा है ताकि गरीब एवं मेधावी अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिल सके।

 

पोलिटेक्निक गुरु ने बताया कि बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 9 जून को और बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा आगामी 22 जून को आयोजित की जाएगी।

 

बता दें कि विगत वर्षों में अबतक 800 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने मदारपुर स्थित एवेन्यू द पाथ ऑफ सक्सेस में पोलिटेक्निक गुरु सौरभ शेखर श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तैयारी कर बिहार आईटीआई, SLIET, MANUU, बिहार पोलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है।

 

Check Also

दरभंगा में मर्डर :: सिंहवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 57 पर शव को फेंका

दरभंगा। सिंहवाड़ा के रामपुरा गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर …

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, जिला जज ने महत्वपूर्ण बैठक कर दिए अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …