Breaking News

पोस्टर-बैनर दिखने पर तुरंत करें एफआईआर – जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित अम्बेडकर सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दरभंगा जिला के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक निर्देश ऑनलाईन भेजा जा रहा है। उन निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लिया जाए और उनका अनुपालन करें।

निर्वाचन की समीक्षा बैठक

उन्होंने कहा कि इस बार मतदान अपराह्न 06:00 बजे तक होना है, इसलिए सभी मतदान केन्द्र में प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था अतिआवश्यक है, जिला शिक्षा पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करेंगे, लेकिन सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी के माध्यम से जाँच करवा लेंगे। यदि कहीं व्यवस्था नहीं हुई है, तो उसे जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करा लें। इसके अतिरिक्त ए.एम.एफ. के अन्तर्गत रैंप, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था भी सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित कराएगें।

अंबेदकर सभागार समाहरणालय दरभंगा

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत पोस्टर/बैनर हटाने के लिए निर्धारित अवधि अब समाप्त हो गई है, इसलिए कहीं भी पोस्टर/बैनर दिखे तो संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराएगें। उन्होंने तीनों अनुमण्डल पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना अनुमति के रैली या सभा के आयोजन पाये जाने पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करावें। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के हेल्पलाईन 1950 और समाधान पर जो भी शिकायतें की गई है, उनका निष्पादन 02 दिनों के अन्दर कर लें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा

उन्होंने कहा कि कई बी.एल.ओ. अनुपस्थित पाये जा रहे हैं, उनके विरूद्ध त्वरित रिपोर्ट करें, उन्हें निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कॉमन सर्विस सेन्टर पर वोटर आई.डी कार्ड बनाने के लिए निर्धारित शूल्क से अधिक की वसूली की जा रही हैं, ऐसे कॉमन सर्विस सेन्टर संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करावें।
उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में 01-01 मतदान केन्द्र तथा दरभंगा सदर को शहरी क्षेत्र में 25 एवं बेनीपुर को नगर परिषद क्षेत्र में 07 वैसे मतदान केन्द्र को चिन्ह्ति करने को कहा, जिन पर केवल महिला कर्मियों को लगाया जाना है। वैसे मतदान केन्द्रों की सूची कल तक जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्ह्ति करते हुए उनकी सूची तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतिवेदन ऑनलाईन लिये जा रहे हैं, इसलिए सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करावें।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजीव रंजन प्रभाकर सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आचार संहिता लागू , दरभंगा में बनाया गया अनुश्रवण कोषांग-सह-जिला नियंत्रण कक्ष

डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया …

कॉलेज के प्राचार्य समेत 8 प्रोफेसरों का तबादला, यहां देखें कौन कहां गए…

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की स्थानांतरण समिति की गत 14 मार्च को हुई …

विश्वविद्यालय में नियम से होंगे कार्य, सिर्फ शिकायत ही ना करें सकारात्मक सुझाव भी दें: कुलपति

दरभंगा। आने वाले समय में शैक्षणिक सहित अन्य समस्याओं का विश्वविद्यालय द्वारा हल किया जाएगा। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *