Breaking News

द्वारका की रामलीला में आज शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी, सुरक्षा चाक-चौबंद

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दशहरा पर्व को लेकर रामलीला कमेटियों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिला की जगह द्वारका श्रीरामलीला कमेटी के मंच पर मौजूद रहेंगे। वहीं, लालकिला स्थित माधव दास पार्क में श्री धार्मिक रामलीला में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित रहेंगी। 

वीवीआईपी गतिविधियों के चलते सोमवार को दिल्ली पुलिस ने इन स्थलों पर सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं। लालकिला मैदान और द्वारका की रामलीला कमेटियों के साथ आसपास के इलाके का राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को जायजा लिया। दशहरे को लेकर रामलीलाओं में कहीं 60 तो कहीं 80 फीट तक के रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। रोहिणी के जपानी पार्क में करीब 60 तो इंद्रप्रस्थ रामलीला में 80 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। यहां कुंभकरण की 70 और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई करीब 65 फीट है।

द्वारका सेक्टर-10 स्थित रामलीला के आयोजक राजेश गहलोट ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रामलीला में शामिल होंगे। करीब 24 एकड़ के मैदान में चल रही रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दर्शकों को संबोधित भी कर सकते हैं। वहीं श्रीधार्मिक रामलीला के रवि जैन ने बताया कि उनके यहां शाम पांच बजे उपराष्ट्रपति, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी दशहरा लीला में शामिल होने के लिए उपस्थित रहेंगी।

ज्यादातर रामलीलाओं के आयोजकों ने इस बार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पुतलों में करीब 20 से 30 फीसदी आतिशबाजी का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। वहीं कुछ रामलीलाओं में ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं कोल्ड पटाखे भी जलते नजर आएंगे।

Check Also

दिल्ली में शराब के लिए मारामारी पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कल से ही शराब की दुकानों को सशर्त खोल दिया …

दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश 48 घंटों के अंदर उपलब्ध कराएं कोविड 19 की टेस्ट रिपोर्ट।

दिल्ली : हाईकोर्ट ने सोमवार को एक जनहित याचिका का निपटारा करते हुए दिल्ली सरकार …

दिल्ली में खुल सकती है शराब की सरकारी दुकान।

दिल्ली : एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक और …

Trending Videos