Breaking News

गर्व :: राइजिंग स्टार फेम मैथिली ठाकुर को 12वीं में मिले 84%, संगीत के साथ साथ शिक्षा में भी मिथिला की बेटी अव्वल

डेस्क : मिथिला की बेटी और कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो राइजिंग स्टार की उपविजेता मैथिली ठाकुर एक बार फिर चर्चा में है। सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में सफल होकर मैथिली ठाकुर ने परचम लहराया है। नई दिल्ली के द्वारिका पालम स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा प्रतिभा की धनी मैथिली ठाकुर ने CBSE के 12वीं के बोर्ड में 84% अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि मिथिला की बेटी संगीत के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल है। 

उधर सोशल मीडिया में मैथिली ठाकुर को बधाइयों का तांता दिया जा रहा है। रिजल्ट पर मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी प्रखंड स्थित बनकट्टा पंचायत के उड़ेन गाँव की रहनेवाली मैथिली ठाकुर ने बताया कि व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच पढ़ाई के लिए समय निकाल पाना कठिन होता है, लेकिन इसके बाद भी मैनें पूरी मेहनत की थी और प्रयास किया था कि रिजल्ट अच्छा आए। 

गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम में इस बार फिर मारी लड़कियों ने बाजी मारी है। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं। साथ ही टॉप 3 में भी लड़कियां ही हैं। 

इस बार लड़कियों का पास फीसद 88.31 है वहीं लड़कों का पास फीसद 78.99 फीसद रहा है। इस बार के कुल नतीजे 83.01 फीसद रहे हैं जो पिछले साल के 82.02 फीसद से लगभग 1 फीसद ज्यादा हैं।

छात्र और छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

11 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

इस वर्ष कुल 28 लाख विद्यार्थियों ने CBSE Class 10 Class 12 की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा देश भर में स्थित 4,138 केंद्रों पर कराई गई थी। परीक्षा 13 अप्रैल को खत्म होनी थी। आखिरी पेपर फिजिकल एजुकेशन का था। हालांकि देश के कई हिस्सों में पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के चलते एक पेपर को रद्द करना पड़ा था। 25 अप्रैल को इकनॉमिक का पेपर फिर से कराया गया था।

पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई जबकि 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। बताया जा रहा है कि 10वीं का 29 या 30 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *