Breaking News

गर्व :: बिहार की बेटी मधुमिता को गूगल ने दी नौकरी , सालाना 10 मिलियन का पैकेज

बिहार/पटना :संजय कुमार मुनचुन-   बिहार की एक बेटी ने एक बार फिर से सूबे का नाम रोशन किया है. नाम है मधुमिता. गूगल ने मधुमिता को एक करोड़ के पैकेज पर हायर किया है. वो राजधानी पटना के खगौल की रहने वाली हैं. मधुमिता के पापा कुमार सुरेंद्र शर्मा हाजीपुर आरपीएफ में सहायक कमांडेंट हैं. उनके परिवार में कुल पांच लोग हैं. बहन रश्मि कुमारी इंदौर अरविन्दा कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं तो छोटा भाई हिमांशु शेखर बेंगलूर के आरबी कॉलेज से इंजीनिर्यंरग कर रहा है. मधुमिता अपने काम को लेकर स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरी.

मधुमिता को विश्व की सबसे नामचीन कंपनी गूगल ने 7 राउंड के इंटरव्यू के बाद बुलावा भेजा. आज अहले सुबह वो पटना से रवाना हो गईं. वहीं उन्हें सोमवार को स्विट्जरलैंड में गूगल के कार्यालय में ज्वॉइन करना है. आरपीएफ हाजीपुर में सहायक कमांडेंट के पद पर पदस्थापित सुरेंद्र शर्मा की बेटी ने अपनी सफलता से देश का मान बढ़ाया है.

 

इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मधुमिता को रवाना करने पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मधुमिता ने बताया कि उन्होंने गूगल में काम करने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि मर्सिडीज व अमेजोन जैसी बड़ी कंपनियों का भी ऑफर आया था लेकिन, गूगल में ही ज्वाइन करने का इरादा था.

बता दें कि मधुमिता ने विदेश में ढाई महीने में गूगल के लगातार सात राउंड में होने वाले इंटरव्यू को पास किया. इंटरव्यू को पास करने वालीं मधुमिता भारत की एक मात्र कैंडीडेट थीं, जिन्हें गूगल ने सलेक्ट किया है.

गौरतलब है कि गूगल एक अमेरीकी बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कम्पनी है. जिसने इंटरनेट सर्च, क्लाउड कम्प्यूटिंग और विज्ञापन तंत्र में पूंजी लगायी है. यह इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएं और उत्पाद बनाता तथा विकसित करता है. यह मुनाफा मुख्यतया अपने विज्ञापन कार्यक्रम ऐडवर्ड्स (AdWords) से कमाती है. यह कम्पनी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी के दो छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन द्वारा स्थापित की गयी थी.

सितम्बर 4, 1998 को इसे एक निजि-आयोजित कम्पनी में निगमित किया गया. इसका पहला सार्वजनिक कार्य/सेवा 19 अगस्त 2004 को प्रारम्भ हुआ. इसी दिन लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और एरिक स्ख्मिड्ट ने गूगल में अगले बीस वर्षों (2024) तक एक साथ कार्य करने की रजामंदी की. कम्पनी की शुरूआत से ही “विश्व में ज्ञान को व्यवस्थित तथा सर्वत्र उपलब्ध और लाभप्रद करना” कथित मिशन रहा है. सन् 2006 से कम्पनी का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है.

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *