झंझारपुर मधुबनी/डॉ. संजीव शमा : अनुमंडल सभागार में सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण एवं सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि धरोहर संरक्षण जागरूकता अभियान के माध्यम से हम अपने सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों को बचाने में सफल हो सकते हैं।
बताते चलें कि कला,संस्कृति एवं युवा विभाग संग्रहालय निदेशालय के महाराजाधिराज लक्ष्मीश्वर सिंह संग्रहालय दरभंगा चैप्टर द्वारा धरोहर संरक्षण को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन के लिये अनुमंडल पदाधिकारी श्री चौधरी ने दरभंगा संग्रहालय के सहायक संग्रहालयाध्यक्ष को धन्यवाद दिया। संगोष्ठी में अनुमंडल के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी के अलावा विभिन्न पंचायत के मुखिया,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।