दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। दिसंबर माह से राशनकार्ड धारकों को एक किलो गेहूं की जगह 2 किलो गेहूं, 3 किलो चावल प्रति यूनिट वितरण किया जाएगा।
बता दें कि दिसंबर माह से खाद्यान्न वितरण में विभाग ने परिवर्तन कर दिया गया है। पीएचएच योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाएगा। इस योजना से पूरे जिलेवासियों के राशनकार्ड धारकों में खुशी की लहर है।
पीएचएच कार्डधारकों को तीन किलो चावल, दो किलो गेहूं मिलेगा। जबकि अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल मिलेगा।
घर बैठे कर सकते हैं राशनकार्ड के लिए अप्लाई नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
https://rconline.bihar.gov.in/