Breaking News

इंटर मूल्यांकन में अनुपस्थित 54 शिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर निलंबन हेतु भेजी गई अनुशंसा – डीएम दरभंगा

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस. एम. द्वारा बताया गया है कि इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सात मार्च तक पूरा करा लिया जायेगा । कहा कि अब तक 32 हजार से अधिक उत्तर पुष्टिकाओं का मूल्यांकन कर लिया गया है और शेष उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 7 मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा ।

उन्होंने कहा है कि दरभंगा जिला में मूल्यांकन का कार्य कुल 6 केन्द्रों पर सुगमता पुर्वक चल रहा है । किसी भी मुल्यांकन केन्द्र पर कोई व्यवधान नहीं है। बताया गया है कि दरभंगा जिला में कुल 378478 उत्तर पुस्तिकाएँ मुल्यांकन के लिए प्राप्त हुई है जिसमें से आज तक लगभग दस प्रतिशत उत्तर पुष्टिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो जायेगा । उन्होंने ये बाते विडियों कॉन्फ्रसिंग में बतायी है।


जिलाधिकारी ने बताया कि दरभंगा जिला में नियोजित शिक्षकों के द्वारा हड़ताल किया गया है. ऐसे हड़ताली शिक्षक जो योगदान नहीं किये हैं उनके विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की जा रहीं है। मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्ति के बावजूद जिन शिक्षकों ने अपना योगदान नहीं दिया है ऐसे 54 शिक्षकों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर उन्हें निलंबित करने हेतु संबंधित नियोजन इकाइयों को अनुशंसा भेज दिया गया है. जिसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को 25, नगर आयुक्त दरभंगा को 15, कुल सचिव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 12 एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् बेनीपुर को एक शिक्षक का नियोजन रद् करने का अनुशांसा शामिल है ।
प्राप्त सूचना अनुसार संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा उन अनुशंसित शिक्षकों के विरुद्ध निलम्बन का ओदश जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी 6 मुल्यांकन केन्द्रों पर विधि व्य्वश्था बनाये रखने हेतु धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। जिस किसी भी शिक्षक या अन्य व्यक्ति द्वारा मुल्यांकन कार्य को बाधित करने की कोशिश की जायेगी उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा । उन्होने कहा कि सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इस हेतु प्रयाप्त संख्या में शस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग बिहार एवं अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज विडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से इंटर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा हड़ताली शिक्षकों के वेतन मान में सुधार के लिए आवश्यक कारवाई की जा रही है । माननीय मुख्य मंत्री बिहार द्वारा बिहार विधान सभा में नियोजित शिक्षकों के वेतन मान में सुधार करने की घोषणा की गयी है। इसलिए हड़ताल में शामिल शिक्षकों को अपने अपने कतर्व्य स्थल पर तुरंत योगदान कर शिक्षण एवं मूल्याकंन कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए। निदेशित किया गया है कि जो शिक्षक योगदान नहीं करते हैं अथवा मूल्यांकन कार्य में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करते हैं उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ की जाये एवं उनकी सेवा खत्म कर दी जाय। उन्होंने कहा है कि मूल्यांकन केन्द्रों सहित जिला के विभिन्न कार्यालयों, जिला शिक्षा पदाधिकारी आदि के कार्यालयों के सामने धरना प्रर्दशन करने वाले शिक्षकों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाय।


इस वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग बैठक में डीएम, डीडीसी कारी महतो, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, डीईओ महेश सिंह, सभी मूल्यांकन केंद्रों के निदेशक आदि सम्मिलित हुए.

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …