Breaking News

बिहार :: महीने में दो शुक्रवार को भूमि विवादों से जुड़े मामलों की करें समीक्षा, दरभंगा डीएम ने लोक शिकायत निवारण की समीक्षात्मक बैठक में दिये निर्देश

दरभंगा : जिला पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में आहूत की गई। 

लोक शिकायत निवारण की समीक्षा के क्रम में अवधि विस्तारित मामलों की समीक्षा की गई। अंचलाधिकारी दरभंगा सदर को यथाशीघ्र वाद निष्पादित करने का निदेश दिया गया। पूर्व के अंचलाधिकारी पर प्रपत्र – क गठित करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह द्वारा निर्णय लिया गया कि माह में दो शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विभिन्न भूमि विवादों की समीक्षा अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के साथ की जाएगी। अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दरभंगा सदर से संबंधित मामलों की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी डॉ0 सिंह ने कन्या विवाह योजना की समीक्षा की। उन्होनें सभी प्रखण्डों को निर्देश दिया कि कन्या विवाह योजना के लाभुकों से बैंक पास-बुक की छायाप्रति तथा अन्य विवरण लेकर ई-सुविधा पोर्टल पर अपलोड कराएँ। सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को इसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का भी निदेश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने प्रखण्ड स्तरीय निरीक्षण तथा अनुश्रवण के दौरान विद्यालय में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के विषय का अनुपालन नहीं करने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया।
माननीय उच्च न्यायालय में लंबित एम.जे.सी. की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी डॉ0 सिंह ने सरकारी जमीन को खाली कराने हेतु सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी तथा अनुमण्डल पदाधिकारी को दिया। जिलाधिकारी महोदय ने सी.डब्लू.जे.सी. के लंबित मामलों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी व्यक्त की तथा सभी विभागीय पदाधिकारियों को निदेश दिया कि इसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें।
एल.पी.सी. तथा म्यूटेशन में क्रमवार प्राप्त आवेदन का निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश जिलाधिकारी ने दिया।
नल जल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें कहा कि जबकि प्रत्येक माह प्रत्येक पंचायत के कम से कम एक वार्ड में कार्य पूर्ण किया जाना है, तब भी विगत तीन माह में मात्र 18 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाना अत्यंत खेदजनक है। उन्होनें प्रत्येक अनुश्रवण स्तर से संबंधित कर्मी, वार्ड सदस्य, आपूर्त्तिकर्त्ता को नोटिस जारी करने का निदेश दिया। उन्होनें कहा कि विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप मॉडल प्राक्कलन के आधार पर कार्य किया जाना निर्धारित किया गया है ताकि प्राक्कलन बनाने, इसकी प्रशासनिक स्वीकृति लेने इत्यादि से इस कार्य में विलम्ब न हो। मॉडल प्राक्कलन के आधार पर कार्य पूर्ण किया जाए तथा मापी-पुस्त के आधार पर भुगतान किया जाए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दरभंगा सदर को नल जल के कार्य में धीमी प्रगति के लिए स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने दिया।


स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत एम0आई0एस0 इन्ट्री का कार्य पूर्ण करने पर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बधाई देते हुए जिलाधिकारी डॉ0 सिंह ने निर्देश दिया कि यथाशीघ्र जियो टैगिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाए। वर्त्तमान में जियो टैगिंग मात्र 42 प्रतिशत है। उप विकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद महतो ने सभी प्रखण्डों को 80 प्रतिशत जियो टैगिंग करने का लक्ष्य जनवरी माह के अंत तक निर्धारित किया। जिलाधिकारी ने जियो टैगिंग के कार्य पर बल देते हुए निर्देश दिया कि सक्रिय जियो टैगिंग कर्मी की संख्या बढ़ाते हुए इस कार्य का निष्पादन यथाशीघ्र करें। किसी भी सूरत में मार्च 2019 तक स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाए।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता मोबिन अली अंसारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी रवि शंकर तिवारी, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *