Breaking News

स्वच्छता अभियान बना महज खानापूर्ति , वैशाखी पर टिका दिव्यांग आज भी “खुले में शौच” को मजबूर

चकरनगर / इटावा ( डॉ एस बी एस चौहान ) : स्वच्छता मिशन के तहत सत प्रतिशत  दावा ठोकने वाले जनपद इटावा  के विकासखंड चकरनगर  की जब  ग्रामीण अंचलों में  स्थिति का जायजा लिया जाता है तो पता चलता है कि  यहां पर  यह दावा  कहीं खोखला साबित तो नहीं हो रहा है, या  ग्राम प्रधान  और सचिव की दूषित मानसिकता  तो सिद्ध नहीं हो रही है? क्योंकि यह विकलांग खुले में शौच करने को हुआ मजबूर ।

जी हां हम बात करते हैं इटावा जिले के तहसील चकरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिठौली में दिव्यांग अमित दुबे सुबह के समय जब शौच के लिए बाहर जा रहे हैं तभी उस दिव्यांग से हमने बात की।

यह तो वाह क्या बात है सौ प्रतिशत शौचालय वाले गांव में अक्सर देखा जाता है कि वाकई में जिसको जरूरत है शौचालय की उसको शौचालय मुहैया प्रशासन द्वारा नहीं कराया जाता है।

बड़ी बात है कि 1 दिव्यांग किस तरीके से खुले में गंदगी फैलाने तो जाएगा ही और साथ ही साथ शासन की मंशा को धकियाता हुआ, जिला प्रशासन और ब्लॉक प्रशासन को प्रश्नगत कटघरे में लाकर खड़ा करेगा?

कैसे जाएगा यह बैसाखी पर टिका दिव्यांग सोचने को मजबूर लेकिन जब उस विकलांग से बात की तो उसने बताया कि मैंने कई बार ग्राम पंचायत व सचिव महोदय से कहा कि शौचालय का निर्माण करा दिया जाए लेकिन ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान ने अनसुनी कर दी और उसका शौचालय नहीं बनाया। बड़ा सवाल वह खुले में शौच के लिए हुआ मजबूर आखिर क्यों नहीं देते वरिष्ठ आला अधिकारी ध्यान?

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *