सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाया स्वच्छता नियमों के पालन का पाठ
झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : भारत स्काउट गाइड जिला संस्था मधुबनी द्वारा बुधवार को जिला संगठन आयुक्त केशव कुमार सिंह के दिशा निर्देश में झंझारपुर, मधुबनी, बासोपट्टी, बाबूबरही के साथ जिले के शहर की राशन दुकानों व भीड़ वाले स्थानों पर मास्क वितरण कर कोरोना महामारी के प्रति व्यापक जनचेतना जागृत की गई। राशन तथा किराना दुकानों व भीड़ वाले स्थान पर स्काउट गाइड दल के बासोपट्टी उच्च विद्यालय की राज्य पुरस्कार प्राप्त गाइड अंबिका कुमारी,श्रवण कुमार,गणेश कुमार,सुशील कुमार, दिलीप कुमार आदि स्काउट गाइड ने मास्क का वितरण किया ।
स्काउट गाइड ने लोगों को सोशल डिस्टेंश हेतु वार्ता के माध्यम से लोगों को जागृत किया कि वे कोरोना से न तो डरें और न डराएं, सुरक्षा नियमों को स्वेच्छा से आत्मसात कर सजगता से स्वयं बचें व दूसरों को भी जागृत कर बचाएँ।भारत स्काउट गाइड के कैडेट्स ने बाजार एवं सब्जी मार्केट क्षेत्र पर लोगों को मास्क लगाने,हाथ धोने,दूरी बनाए रखने,अधिक संख्या में एकत्र न होने सहित घर के अंदर व घर के बाहर स्वच्छता व सुरक्षा नियमों तथा सरकारी लॉक डॉउन तीन के नियम कायदो के प्रति जनचेतना गतिविधियों के क्रमिक आयोजन द्वारा लॉक डाउन नियमों के पालन कर प्रशासन का सहयोग कर सजग नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया व शंकाओं तथा प्रश्नों का निदान किया।