Breaking News

एसआई अनूप संग बाल चौपाल एम्बेसडर अंशिका त्यागी ने बांटा राशन

लखनऊ (राम किशोर रावत) : जरूरतमंदों तक राशन , भोजन और हर बसम्भव मदद पहुँचाने के लिये बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के तहत सब इंसपेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ बाल चौपाल की ब्रांड एम्बेसडर एवम मशहूर बाल नृत्यांगना आंशिक त्यागी ने आज रेल विहार , विकल्प खण्ड , गोमती नगर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 5 गरीब परिवारों को राशन पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई ।

  • सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व संग बाल चौपाल एम्बेसडर अंशिका त्यागी ने जरूरतमंदों को पहुँचाया राशन ।
  • घरों में साफ – सफाई करने वाली जरूरतमंद महिलाओं के परिवार को पहुँचायी मदद

जरूरतमंदों को आज 15 दिन का राशन पैकेट ( आटा , दाल , चावल , सब्जी , चाय की पत्ती , चीनी , मसाले , नमक , तेल और बिस्किट ) पहुँचाया गया । ये महिलायें घरों में झाड़ू पोछा बर्तन साफ सफाई और उनके पति दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार को पाल रहे थे , लॉक डाउन के बाद लोगों ने घरों में काम करवाना बंद कर दिया और पति की रोजी रोटी भी बंद हो गई । जिसके कारण उनका परिवार बेहद तंगहाली में आ गया , खाने का राशन भी खत्म हो गया, इन्होंने मदद की गुहार की।

इस मुहिम के मुख्य संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने इन जरूरतमंद परिवारों को नव अंशिका फॉउंडेशन अध्यक्ष नीशू त्यागी , मनोज त्यागी के सहयोग से आज राशन दिया और लॉक डाउन की स्थिति सामान्य हो जाने तक यथा सम्भव मदद करते रहने का भरोसा दिलाया ।

इस अवसर पर बाल नृत्यांगना अंशिका त्यागी ने अपनी माँ नीशू त्यागी के सहयोग से न्यूज़ पेपर की बनाई हुई ड्रेस पहन कर लोगों को पर्यावरण रक्षा और सेव ट्री का संदेश भी दिया । राशन पाने वाले जरूरतमंद परिवारों ने बाल चौपाल और नव अंशिका फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Check Also

चंबल वैली में मैराथन प्रतियोगिता का होगा विशाल आयोजन

-कभी दस्यु सम्राटों की रही क्रीड़ा स्थली अब प्रतिभागियों की बनेगी क्रीडा स्थली -चंबल वैली …

विश्व हिंदी दिवस 2021: हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए इन महान साहित्यकार ने किया था संघर्ष

-10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के तत्कालीन …

अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर

– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …