पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष बैठक का आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत SLIET के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता SLIET के निदेशक डॉ. मणिकांत पासवान ने की।
डॉ. मणिकांत पासवान ने अपने स्वागत भाषण में SLIET के पूर्व छात्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान की सफलता में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल जी (पूर्व IPS) को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को याद किया।
इस बैठक में SAABC के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार (सीईओ, STOLZEL Valves), सचिव अश्विनी कुमार (Nuclear Power), मेंटर श्री हनुमंत प्रकाश श्रीवास्तव (NHPC), श्री रूपेश कुमार सिंह (Techno Solutions) और कवि नीलमणि झा ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही प्रमुख सदस्यों में हिमांशु कुमार (NTPC), चंदन मालाकार (ISRO), डॉ. राजीव कुमार, चंदन राय, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, आलोक राज, राकेश कुमार, पंकज सिन्हा, संजीव कुमार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत एलुमनी जैसे अमिताभ चौधरी ,चंदन कुमार, प्रिय रंजन, और सुनील कुमार, संतोष कुमार साह, आशुतोष आनन्द, संजीव कुमार उपाध्याय, डॉ. मुकेश कुमार, राघवेन्द्र ठाकुर, राजेश चौधरी, मिलेंद्र कुमार, सौरभ हिमांशु, सागर अंशु, ऋषिकेश कुमार, नीतीश झा और अन्य ने भी अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. पासवान ने SLIET की हालिया उपलब्धियों और विकास योजनाओं को साझा किया, जिनमें शामिल हैं –
1. नई शैक्षणिक योजनाएं: ऑनलाइन एमबीए और कार्यकारी पीएचडी प्रोग्राम।
2. NIRF रैंकिंग में सुधार: बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए नई रणनीतियां।
3. कैम्पस आधुनिकीकरण: अत्याधुनिक सुविधाएं और नई साझेदारियां।
4. वैश्विक सहयोग: अनुसंधान और उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी को प्राथमिकता।
डॉ. पासवान ने पूर्व छात्रों को छात्रों के मेंटरिंग, स्कॉलरशिप फंडिंग, और इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एक मजबूत अलुमनी नेटवर्क के महत्व पर जोर दिया, जो संस्थान और पूर्व छात्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा।
उपस्थित पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और निम्नलिखित सुझाव दिए –
1. पाठ्यक्रम उन्नयन: इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप पाठ्यक्रम में सुधार।
2. नेटवर्किंग कार्यक्रम: अधिक फ्रीक्वेंट नेटवर्किंग इवेंट्स।
3. संरचित संचार मंच: अलुमनी के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म।
वहीं SAABC के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार ने संगठन की गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया। सचिव अश्विनी कुमार ने 2025 के लिए मासिक फैमिली इंटरेक्शन, करियर डेवलपमेंट वर्कशॉप, और सदस्यता विस्तार जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की। मेंटर श्री हनुमंत प्रकाश श्रीवास्तव और श्री रूपेश कुमार सिंह ने नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए प्रयासों पर प्रकाश डाला। कवि नीलमणि झा ने बैठक का सफल संचालन किया।