Breaking News

अपराधियों को संरक्षण देकर सपा-बसपा ने प्रदेश को लूटा : योगी

लखनऊ ( राज प्रताप सिंह ) : पूरे देश में मोदी लहर चल रही है। चिलचिलाती गर्मी में मोदी देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं और पसीना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस्लामाबाद में आ रहा है। मतदाता तय करेगा कि देश आतंकवादियों का सफाया चाहता है या उनके हाथों को मजबूत करना चाहता है। मतदाता का भाजपा को मिलने वाला एक-एक वोट आतंकवादियों के लिए बुलेट का काम करेगा।

यह चुनाव देश का मस्तक विश्व पटल पर ऊंचा रखने के लिए भाजपा लड़ रही है जिसमें नए भारत का निर्माण होगा। मोदी की लोकप्रियता से घबराई विपक्षी पार्टियां बौखलाहट में बयानबाजी कर रही हैं। सपा-बसपा की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर प्रदेश को अपने शासनकाल में लूटा है। चार चरणों के हुए चुनाव में भाजपा ने सभी पार्टियों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीतापुर के रामपुर मथुरा कस्बे में मुरलीधर मेला मैदान में भाजपा प्रत्याशी सांसद राजेश वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का असमान विचारधारा वाला बेमेल गठबंधन पूरी तरह से फ्लाप हो गया है। इसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। सपा-बसपा की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर प्रदेश को अपने शासनकाल में लूटा है। भाजपा सरकार में अपराधी या तो जेल में हैं या फिर वे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

उन्होंने कहा कि चौथे चरण तक उत्तर प्रदेश में 80 में से 39 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं जिनमें मोदी की प्रचंड लहर चल रही है। कांग्रेस पर हमला करते हुए सूबे के मुखिया ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना संजोए राहुल गांधी अपनी राष्ट्रीयता ही साबित नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस ने 55 सालों तक देश को लूटा है। जनता सबकुछ जानती है। मोदी सरकार ने आतंकवादियों को सर्जिकल व एयर स्ट्राइक से जवाब देकर निर्भीक और निडर भारत की पहचान विश्व में दिलाई है। प्रद्रेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर अपना वादा निभाया है।

किसान सम्मान निधि देकर भाजपा ने पहली बार किसानों को सम्मान देने का काम किया है। चार करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन, सवा करोड़ महिलाओं को रसोईं गैस कनेक्शन, साढ़े नौ करोड़ लोगों को शौचालय और साढ़े 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को किसान सम्मान निधि मोदी सरकार ने दी है।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *