पटना ( संजय कुमार मुनचुन ) : लॉकडाउन के 18 दिन बाद ग़रीब और दैनिक मजदूर खाने के दाने-दाने को मोहताज है। कार्डधारकों के बीच वितरित होने वाले अनाज का अभी मात्र 20% ही उठाव हुआ है। ऊपर से वह 20% भी गला-सड़ा अनाज है।
राशन वितरण में भारी धाँधली, घपलेबाज़ी और अनियमितता है। बिहार सरकार से आग्रह है तुरंत व्यवस्था को ठीक कर ज़रूरतमंदो को राशन और मदद प्रदान की जाए।