Breaking News

यूपी:चाट के ठेला लगाने वाले दुकानदार को पीटा,खुद को बतया एडीजी कार्यालय का बाबू

यूपी:चाट के ठेला लगाने वाले दुकानदार को पीटा,खुद को बतया एडीजी कार्यालय का बाबू

रामकिशोर रावत

लखनऊ,माल।अभी राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सिपाहियों द्वारा विवेक तिवारी की गोली मार कर हत्या का मामला अभी थम नही पाया था।एडीजी स्थापना आफिस में बाबू के पद पर अपने को कार्यरत बताने वाला उमेश चंद्र सैनी अपने तीन साथियो के साथ थाने के गेट के पास चाट का ठेला लगाकर जीवन बसर करने वाले को पैसा मांगने पर जमकर मारा पीटा । बीच बचाव करने पहुची पुलिस को भी अर्दब में लेते हुये धक्का मुक्की की। इस बीच एक होमगार्ड श्याम सुंदर सिंह की सर्विस राइफल झीना झपटी में सड़क पर गिर गयी। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। पीड़ित ने चारों आरोपियों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

माल थाने के गेट से बीस मीटर कि दूरी पर ठेला लगाकर जीवन बसर करने वाला मुकेश कुमार चाट का ठेला लगता है। शनिवार शाम लगभग पांच बजे पुलिस का लोगो लगाए केयूवी 100 नम्बर यूपी 32 एच् वी 5613 पर सवार चार लोग चाट खाने ठेले पर पहुच गये।

चारो ने चाट खाई जब ठेला दुकानदार ने पैसे मांगे तो अपना नाम उमेश चन्द्र सैनी व अपने को एडीजी स्थापना कार्यालय में बाबू के पद पर कार्यरत बताकर चल दिये। जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो पैसे देने से इनकार करते हुए गालिया देते हुये दुकानदार पर हमला बोल दिया। दबंगो ने उसका ठेला पलट दिया तथा पास में ठेला लगाये केले बेच रहा कन्हैया के सारे केले फेक दिये।

यह देख अन्य दुकानदार भी जुटने लगे इस बीच कार सवार दबंग गाड़ी में रखी हाकी व गुप्ती भी निकाल लाये जिससे दुकानदार सहम गये। इस बीच थाने के कई सिपाही व होगार्ड मौके पर पहुच गये। और बीच बचाव करने लगे। तो अपने को एडीजी कार्यालय में बाबू के पद होने की रौब गांठते हुए पुलिस को भी अर्दब में लेते हुये पुलिस से भी हाथापाई करने पर उतारू हो गये।

इस बीच कार सवार एक युवक होमगार्ड श्यामसुंदर सिंह की सर्विस राइफल छीनने का भी प्रयास किया। झीना झपटी में होमगार्ड की राइफल सड़क पर गिर गयी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। काफी मसक्कत के बाद पुलिस दबंगो को काबू में कर थाने ले गयी।

यूपी:एक बार फिर ‘भगवान राम’ की यूपी की सियासत में एंट्री!

उधर दुकानदार ने एडीजी कार्यालय में कथित बाबू व उसके साथियों के विरुद्ध थाने में तहरीर देते हुए कथित बाबू व उसके साथियों पर यह भी आरोप लगाया है मार पीट के दौरान उसके गल्ले में रखी नकदी लूटने का भी आरोप लगाया है। थाने के गेट के पास हुई इस पुलिस की शिथिलता के चलते कस्बे के दुकानदारों ने व आम नागरिकों में रोष व्याप्त है।

नीचे कमेंट बॉक्स में अपनें प्रतिक्रिया जरूर दें

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *