Breaking News

यूपी : राज्यपाल ने 70वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के सामने फहराया तिरंगा

यूपी : राज्यपाल ने 70वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के सामने फहराया तिरंगा

राज प्रताप सिंह(उत्तर-प्रदेश राज्य प्रमुख)

लखनऊ।एक तरफ जहां पूरा देश 70वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने शनिवार सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया।
गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं। वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की। यूपीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं, सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
भारतीय सेना ने 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस दौरान आयोजित परेड में सैन्य प्रदर्शित हथियारों एवं उपकरणों सहित सैन्य संस्कृति का शहरवासियों ने अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस परेड में सेना सहित राज्य पुलिस, एनसीसी एवं स्कूलों की मार्चिंग दस्तों ने भाग लिया। गणतंत्र दिवस परेड चारबाग से शुरू होकरकेकेसी तिराहा, पीसीएफ  बिल्डिंग के सामने से छितवापुर चौकी, विकास दीप, महाराणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, बापू भवन चौराहा से होते हुए विधानभवन के सामने से गुजरी। वहां से हजरतगंज चौराहा से बाएं अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, वाल्मीकि तिराहा से बाएं तरफ  होकर डीएम आवास के सामने से पेट्रोलपंप के किनारे से मेट्रो पुल नीचे से होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे से बाएं केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर-6 से प्रवेश कर समाप्त हुई।

सेना ने दिखाया दमखम

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर सेना ने सैन्य साजो-सामान से ताकत का एहसास कराया। पूर्वाभ्यास के दौरान टी-90 टैंक भीष्मा से सुसज्जित परेड की कमान गोरखा रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पवार ने संभाल रखी थी। उनके पीछे 48 आर्म्ड रेजिमेंट के टी-90 टैंक, 14 गार्ड्स के बीएमपीआईसीवी टैंक, 67 फील्ड रेजिमेंट की आरटिलरी-122, होवित्जर तोप, उसके बाद 38 फील्ड रेजिमेंट व 831 लाइट रेजीमेंट की 105एम् एम लाइट फील्ड गन व 120 एम एम मोर्टार युक्त सैन्य वाहन देश की शक्ति का अहसास दिलाते चल रहे थे। परेड में सेना के टैंक, इंफ़ैंट्री काम्बैट व्हिकल, एन्टी टैंक गाइडेड मिसाईल, मीडियम मशीन गन तथा सर्वत्र एवं पीएमएस ब्रिजिंग सिस्टम शामिल था।

कई राज्यों से आये कलाकारों ने पेश किये नृत्य

परेड में शामिल स्कूली बच्चों की टोलियों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य संग पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर आकर्षण ड्रिल की प्रस्तुति दी। होमगार्ड, एनसीसी कैंडिडेट्स, यूपी सैनिक स्कूल, सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज राजाजीपुरम,सीएमएस व गोमतीनगर बॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की टोलियों ने आकर्षक ड्रिल कार्यक्रमों के दर्शकों का मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं इस बार बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्य कलाकारों की टोलियों ने नृत्य कला का अद्भुत नजारा पेश किया।

झांकियां भी रहीं आकर्षण का केंद्र

मार्चिंग टुकड़ियों में उत्तर प्रदेश पुलिस, सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस बल, इन्डो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सशस्त्र सीमा बल की महिला मार्चिंग दस्ता एवं इनके संबंधित बैंड शामिल थे। इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश पुलिस की 35वीं एवं दूसरी बटालियन की महिला मार्चिंग टुकड़ी, प्रोवेंशियल आर्म्स कंस्टेबुलरी एवं होम गार्ड्स भी शामिल थे। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल का बालक मार्चिंग दस्ता, उत्तर प्रदेश एनसीसी का बालक एवं बालिका मार्चिंग दस्ता सहित शहर के दस स्कूलों के बच्चों के मार्चिग दस्तों ने भाग लिया और सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान राज्य सरकार से जुड़ी योजनाओं एवं पर्यावरण से जुड़ी झांकियां भी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहीं।

देश भक्ति के जज्बे के साथ निकाली गई भव्य परेड

गणतंत्र दिवस की परेड चारबाग स्थित रविंद्रालय के सामने सभागार से शुरू होकर अपने निर्धारित रूट पर मोहन होटल के सामने से होकर केकेसी हुए हुसैनगंज चौराहा से बर्लिंगटन चौराहा पहुंची। इसके बाद विधान सभा के समक्ष सलामी मंच के सामने से होकर जीपीओ, साहू सिनेमा में मेफेयर तिराहे से होकर हिंदी संस्थान के बगल से होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर 6 पर समाप्त हुई। इसमें सैन्य साजो-सामान के साथ सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस, पीएसी की टुकड़ियों संग स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक दलों की टोलियों की हिस्सेदारी रही। मार्च पास्ट में सबसे आगे 2/11 गोरखा राइफल्स की पुरुष सैन्य टुकड़ी के पीछे, एएमसी सेंटर एंड डोगरा रेजीमेंट सेंटर, 8 कुमायू, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, यूपी पुलिस, पीएसी पुरुष महिला बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस कार्यकर्ताओं की टुकड़ियां बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाकर चल रही थी।

बच्चों ने किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

भव्य परेड के दौरान विधान भवन के सामने स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बंधा। बच्चों ने ये ‘देश है वीर जवानों का…,ऐ मेरे वतन के लोगों…,सारे जहां से अच्छा…, कर चले हम फिदा जान तन साथियों…, ऐ जाते हुए लम्हे…, ये दुनिया एक दुल्हन-दुल्हन…जैसे देश भक्ति के गानों पर जज्बा भरा। वहीं, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बच्चों के हौसले और उनकी प्रस्तुति को सराहा तो उनके हौसले और बुलंद हो गए। इस दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं चारबाग, हुसैनगंज, वर्लिंगटन चौराहा, विधान सभा के सामने मुख्य मंच, जीपीओ चौराहा मंच, हजरतगंज चौराहा पर परेड की लाइव कमेंट्री भी सुनाई गई।

सेना के टैंको की दिखी गड़गड़ाहट

फुलड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान सेना के टैंको की गड़गड़ाहट सुनकर सबके हौसले बुलंद हो रहे थे। रास्ते से निकलने वाला हर कोई रूककर भारतीय सेना के जज्बे को देख रहा था। फुलड्रेस रिहर्सल परेड में लखनऊ की ऐतिहासिक स्थलों और उपलब्धियों की झांकी ने सबका मन मोहा इस दौरान आर्मी के टैंक, बम स्क्वॉड, अग्निशमन, डॉग स्क्वॉड, एनसीसी, पुलिस, पीएसी, बैंड बड़कों समेत स्कूली बच्चों ने अभी देश भक्ति के जज्बे की मिसाल पेश की।

गणतंत्र दिवस पर एसएसपी लखनऊ ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। एसएसपी ने समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही जनहित में अच्छा कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले निम्न पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *