Breaking News

अफवाह फैलाने वालों पर करेंगे कड़ी कार्रवाई : मुख्य सचिव

कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं : मुख्य सचिव

जिला प्रशासन प्रचार-माध्यमों से लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग अपनाने की करें अपील

दिशा-निर्देशों को न मानने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई कराई जाये : मुख्य सचिव

-आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी तथा कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए : मुख्य सचिव

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। सब्जी मंडियों व राशन दुकानों के बंद होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जमाखोरों पर प्रशासन कड़ी नज़र रखे और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।मुख्य सचिव ने यह निर्देश शुक्रवार को लोकभवन स्थित कार्यालय में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बैठक के दौरान दिए।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि प्रसार की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रचार-माध्यमों से लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग अपनाने और भीड़भाड़ में जाने से परहेज करने की अपील की जाए। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कराए कि माल्स, सुपरमार्केट में लोग अनावश्यक रूप से घूमने न जाएं। दिशा-निर्देशों को न मानने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाए।श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के उपचार व रोकथाम से जुड़ी दवाओं, कीटाणुनाशक वस्तुओं और अन्य जरूरी वस्तुओं की नियमित मानीटरिंग कर चिकित्सा संस्थानों में इनकी पर्याप्त उपलब्धता कराई जाए। उन्होंने कहा कि हैंड सेनेटाइजर, मास्क एवं कीटाणुनाशक वस्तुएं (डिसइन्फेक्टेंट कन्टेंट) के मैन्युफैक्चरर्स से उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जाए।

ऐसे इच्छुक मैन्युफैक्चरर्स को जल्द लाइसेंस दिए जाएं।जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से करें अपीलमुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया गया है, इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन लोगों से अपील करे। ग्राम प्रधानों से भी अपील की जाए कि वह ग्रामवासियों को जागरूक करें कि वह अगले एक हफ्ते तक अनावश्यक शहर न जाएं। चिकित्सा संस्थानों में नियमित (रुटीन) ओपीडी बंद कर दी जाए और इमरजेन्सी सेवाओं को चालू रखा जाए। सचिवालय में रखें साफ-सफाईमुख्य सचिव ने समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए कि सचिवालय में मुलाकात करने के लिए दैनिक पास अपरिहार्य स्थिति में ही जारी किए जाएं। आवश्यक बैठकें वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से की जाएं।

सचिवालय की विभिन्न भवनों की हर फ्लोर की संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की देखरेख में दिन में कम से कम दो बार साफ-सफाई की जाए। प्रदेश में अब तक 23 को कोरोना की पुष्टिनिदेशक संचारी रोग डा. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया गया कि प्रदेश में 23 लोगों में कोरोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से 8 लोगों का उपचार कर घर भेजा जा चुका है। स्वस्थ व्यक्ति को ट्रिपल लेयर और एन-95 मास्क को लगाने की जरूरत नहीं है। हेल्थ केयर वर्कर जो कोरोना के संदिग्ध मरीजों को देख रहे हैं, उनके लिए ही ट्रिपल लेयर व एन-95 मास्क जरूरी है। खांसी, जुकाम के मरीज व अन्य व्यक्ति आवश्यकतानुसार कपड़े एवं पेपर का भी मास्क बनाकर प्रयोग कर सकते हैं।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …