Breaking News

अन्य राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन करने वाले श्रमिक वापस लाए जाएंगे : मुख्यमंत्री

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएंगा। इसके लिए एक सूची तैयार की जाए, जिसमें संबंधित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरों का विवरण दर्ज हो। प्रदेश के सबसे ज्यादा श्रमिक महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में फंसे हैं। इनकी संख्या एक मोटे अनुमान के मुताबिक 5 से ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात शुकवार को टीम 11 के साथ बैठक में कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार पहले भी दिल्ली की सीमा पर छोड़े गए हजारों श्रमिकों को एक हजार रोडवेज बसों से उनके घर पहुंचा चुकी है। इसी तर्ज पर कोटा राजस्थान में फंसे हजारों छात्रों को यूपी लौटाया गया है। राज्य कराएं स्क्रीनिंग व टेस्टिंगउन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराते हुए संबंधित राज्य सरकार को इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्रारम्भ करनी होगी। प्रदेश की सीमा तक संबंधित राज्य सरकार द्वारा इन्हें लाया जाएगा। इसके बाद ऐसे लोगों को बस के द्वारा इनके जिले में भेजा जाएगा। यह लोग जिस जनपद में जाएंगे, वहां 14 दिन क्वारंटीन करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं समय से की जाएं। इसके लिए शेल्टर होम / आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाए। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी कर लाने के बाद इसके लिए शेल्टर होम /आश्रय स्थल को खाली कर सैनिटाइज किया जाए। 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरी करने वालों को राशन की किट व एक हजार रुपये के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाए।यूपी का हाटस्पाट माडल सबसे लोकप्रियमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किये गये लाकडाउन के निर्णय की विश्व में सराहना हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हाटस्पाट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है। हाटस्पाट का यह ‘यूपी माडल काफी लोकप्रिय हुआ है। हाटस्पाट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटेशन तथा होम डिलीवरी टीमें ही जाएं।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …