सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट : युवा ही देश का भविष्य हैं। युवा ही हर परिस्थिति को बदलने की क्षमता रखते हैं। उनकी ऊर्जा को सही दिशा नहीं मिल पा रही है। यदि युवाओं को सही दिशा मिल जाए तो वे देश के विकास की ओर अग्रसर हो जाएंगे। यह बातें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री के निजी सचिव डॉ राजन सिंह ने कही।
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
डॉ राजन सिंह ने आगे कहा कि मेरी सदैव यह इच्छा रही हैं देश में युवाओं को चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व मिले। मैंने आज जो फैसला लिया हैं वह उन लाखों युवाओं के लिए रास्ता खोल देगा जो चुनाव लड़ना चाहते हैं। अब युवाओं को चुनाव में टिकट भी मिलेगा और हमारे युवा साथी विधानसभा और संसद भवन तक पहुँच सकेंगे।