Breaking News

उ०प्र० :: आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ का सीडीपीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन।

चकरनगर(इटावा)रिपोर्टर- डॉ.एस.बी.एस.चौहान : उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ राजपुर चकरनगर के द्वारा सीडीपीओ कार्यालय पर किया गया धरना प्रदर्शन। विकासखंड चकरनगर मुख्यालय राजपुर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा शासन व प्रशासन की तरफ से हो रहे सौतेला व्यवहार के चलते अपनी मांगों को लेकर सीडीपीओ(बाल विकास परियोजना अधिकारी) चकरनगर कार्यालय समक्ष करीब 50 कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन कर यह साबित किया कि प्रशासन के द्वारा सौतेले व्यवहार जो किया जा रहा है वह बर्दाश्त नहीं होगा। इस चल रही सर्दी के तहत प्राइमरी विद्यालयों में जूते मोजे या अन्य वस्त्र बांटे जा रहे हैं लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों के लिए ऐसी कोई भी पोशाक वितरण हेतु नहीं आ रही है जिससे इन मासूमों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार के चलते कार्यकत्रियों में आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने विकासखंड मुख्यालय स्थित राजपुर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के ठीक सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अगुवाई ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा यादव के द्वारा की जा रही थी कुछ कार्यकत्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर तैनात अधिकारी बढ़पुरा और चकरनगर दो विकासखंडों को हथियाऐ हुए हैं, इस संबंध में बताया जा रहा है कि उषा और निशी दोनों अधिकारी जो अस्वस्थता के चलते छुट्टी पर हैं इसी वजह से यह चार्ज बढ़पुरा बाल विकास परियोजना अधिकारी के सुपुर्द किया गया है, लेकिन उनकी जबसे नियुक्ति विकासखंड चकरनगर पर हुई है ईद के चांद बने हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति के चलते मासिक बैठक नहीं हो पाती हैं। सूत्रों की माने तो सपा सरकार के समय में जो प्रगति रिपोर्ट की फिडिंग हेतु सौ(100) रुपए लगते थे लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी कि चलते सरकार उसी फीडिंग के ₹200 वसूले जाते हैं। इस धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष माया दोहरे, मीनू चौहान, संध्या चौहान, राजश्री यादव, सुमन देवी, रेखा त्रिपाठी, वर्षा परिहार, व गीता चौहान आदि दर्जनों कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *