Breaking News

एसडीओ अशोक कुमार मामले में पुडा का एसडीओ संदीप कुमार भी आया शक के घेरे मे।

जालन्धर(ब्यूरो): पुछले महीने की बिशनपल नामक व्यक्ति जिसकी एक अवैध बिल्डिंग जालन्धर के समीप पढ़ते चहेरु में निर्माण चल रहा था, जिसको पुडा के एसडीओ अशोक कुमार ने नोटिस जारी किया था। जिसके बाद बिल्डिंग मालिक पुडा के ही एसडीओ संदीप कुमार से इस बारे में संपर्क किया, बता दे सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बिल्डिंग मालिक बिशनपाल व एसडीओ संदीप गहरे दोस्त है और काफी समय से एक दूसरे को जानते भी है।वही अगर एसडीओ अशोक कुमार की माने तो एसडीओ संदीप कुमार ने उन्हें बिशनपाल से मिलने का दबाव 3 4 दिनों से बना रहा था, जिसका सबूत विजिलेंस के पास अशोक कुमार के मोबाइल फोन में मौजूद है और विजिलेंस के पास है।

वही अशोक कुमार का कहना है कि संदीप के कहने पर ही वह बिशनपाल से मिलने 16 जनवरी को गए थे जहाँ उन्हें फिर विजिलेंस की टीम ने पकड़ लिया।

यहाँ एक और बात सामने आई है कि एसडीओ संदीप कुमार 16 जनवरी से ही अपने दफ्तर से गेर हाज़िर थे और 6 फरवरी को वापिस दफ्तर में आये।इस पूरे कांड में आखिर एसडीओ संदीप कुमार की क्या भूमिका है इस पर अभी संदेह बना हुआ है।

इस मामले को और भटकने व अशोक कुमार पर दबाव बनाने के लिए बिशनपाल ने 8 तारिक को जालन्धर के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने मुदा उठाया कि एसडीओ अशोक कुमार को अभी तक न तो ससपेंड किया गया है और न उनपर विभाग की और से कोई कार्यवाही की गई है, जबकि हकीकत कुछ और ही है, पुडा महकमे ने एसडीओ अशोक कुमार को 7 तारिक को सस्पेंड कर दिया था और उससे अगले ही दिन यानी के 8 तारिक को बिशनपाल द्वारा ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, आकिर अशोक कुमार के ससपेंड होने के अलगे दिन ही बिशनपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कि पहले क्यों नही की , जैसा कि बिशनपाल ने प्रेस में कहा कि अशोक कुमार को ससपेंड नही किया गया जबकि प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक दिन पहले ही अशोक कुमार को पुडा ने ससपेंड किया और अगले ही दिन प्रेस वार्ता कर दी गई।

सूत्रों के हवाले से खबर प्रताप हो रही है कि जालन्धर विजिलेंस टीम के पास एसडीओ संदीप कुमार के इस सारे प्रकरण में लिप्त होने के सबूत व अशोक कुमार की फ़ोन की रिकॉर्डिंग व कॉल हिस्ट्री भी मौजूद है।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *