Breaking News

मलिहाबाद में पिता को सडक पर छोडने आये बेटे को रोडबेज बस ने रौंदा,मौत

आरोपी चालक को पकड़ने एवं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन

बृजेश कुमार रावत

मलिहाबाद(लखनऊ)।मलिहाबाद के चिहुंटा मोड के पास अपनें पिता को सडक तक छोडनें आये साइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार अनियन्त्रित रोडवेज बस ने रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने वहीं सडक पर जाम लगा दिया। ग्रामीण पीडित परिवार को मुआवजा दिये जानें एवं आरोपी बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। खबर लिखे जानें तक ग्रामीणों का प्रर्दशन जारी रहा।
माल के खबहा गांव निवासी श्यामू रावत का इकलौता बेटा कैलाश (18) खडौंहा गांव निवासी अपनें नाना गंगाप्रसाद के यहां रह रहा था। सोमवार अपरान्ह करीब चार बजे यहां आये अपनें पिता श्यामू को छोडनें के लिये वह साइकिल से लखनऊ-हरदोई राज्यमार्ग पर आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह अपनें पिता को बस में बैठाकर वापस घर जानें के लिये साइकिल लेकर ज्यों ही मुडा उसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल समेत कैलाश सडक पर जा गिरा और बस चालक उसे रौंदते हुये भाग निकला। हादसे की जानकारी होनें पर आसपास के कई गांवों के ग्रामीण मौके पर पंहुच गये और सडक जाम कर प्रर्दशन शुरू कर दिया। उग्र भीड को देखकर माल,मलिहाबाद,काकोरी थानों की पुलिस मौके पर पंहुची और जाम हटवानें का प्रयास किया मगर ग्रामीण पीडित परिवार को मुआवजा एवं आरोपी बस चालक को गिरफ्तार किये जानें की मांग पर अडे रहे। शाम छह बजे मौके पर पंहुचे न्यायिक तहसीलदार प्रदीप कुमार यादव ने ग्रामीणों को शान्त करानें का प्रयास किया मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अडे रहे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *