Breaking News

बिहार :: भारी गहमागहमी के बीच पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न ।

U

वजीरगंज (गया )वजीरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी की अध्यक्षता में भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ ,जिसमें पंचम वित्त आयोग से वजीरगंज प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के लिये 46लाख 11हजार 564 रुपये राशि की योजना पारित की गई ।बैठक में प्रखंड के पंचायतों के विभिन्न समस्याओ पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पुनावा पंचायत मुखिया कुमार रुपेँद्र प्रताप ने चर्चा की एवं इसके समाधान के अधिकारियों को अवगत करवाया गया । बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के अनियमितता,खाद्यान्न योजनाओं में गड़बडी ,पोशाक एवं छात्रवृति राशि वितरण में अनियमितता ,मतदाता सूची में नाम दर्ज करने ,बीएलओ की लापरवाही ,पैक्स चुनाव के मतदाता सूची निर्माण ,वजीरगंज बाजार में अतिक्रमण की समस्या ,इंदिरा आवास ,स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण ,जनवितरण में अनियमितता आदि बिंदुओं पर काफी गहमागहमी के साथ चर्चा एवं समीक्षा का दौर दिन भर चलता रहा।इस दौरान प्रखंड के विभिन्न समस्याओं का समाधान के लिये अपने स्तर से निपटाने के लिये प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया।इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ,सीडीपीओ निर्मला सिन्हा ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी देवकांत प्रसाद ,स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक आशुतोष प्रसाद सिंह ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार ,प्रखंड बीआरपी अनिरुद्ध पासवान सहित सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ,सभी मुखिया एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *