Breaking News

एक दिवसीय आजीविका एवं कौशल दिवस मेले का किया आयोजन

रामकिशोर रावत

माल(लखनऊ) माल ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश ग्रामीण मिशन इकाई लखनऊ द्वारा एक दिवसीय आजीविका एवं कौशल दिवस मेले का आयोजन किया गया। जिसमे समूहों को रिवाइलिंग फंड के चेक एवं बैंकों द्वारा सीसीएल भी किया गया।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर करने वाले परिवार को स्वावलम्बी एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत एक दिवसीय आजीविका एवं कौशल विकास योजना के मेले का आयोजन किया गया। मेले में समूहों द्वारा तैयार किये गए उत्पादों के स्टालों को लगाकर 14 से 15 आयुवर्ग के बेरोगारो युवक एवं युवतियों को प्रेरित किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा विकास खण्ड में लगभग 300 समूहों का गठन किया जा चुका है। जिन्हें रोजगार के लिए रिवाइलिंग फंड भी उपलब्ध कराया जा चुका है। मेले में ससपन पंचायत के पाच नए समूहों सरस्वती आजीविका सहायता समूह , मक्का मदीना आजीविका सहायता समूह , बाला जी आजीविका समूह , दुर्गा प्रसाद आजीविका सहायता समूह , व सीताराम आजीविका सहायता समूह को इलाहाबाद बैंक शाखा ससपन द्वारा पच्चास , पच्चास हजार रुपये सीसीएल स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। वही मेले में लगे विभिन्न पंचायतो के ग्यारह समूहों में से दुर्गा प्रसाद आजीविका सहायता समूह , बाला जी आजीविका सहायता समूह, लक्ष्मी आजीविका सहायता समूह नवीपनाह बजरंग बली आजीविका सहायता समूह सैदापर व बाला जी आजीविका सहायता समूह ससपन को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन लखनऊ के डीआरपी गिरजा शंकर श्रीवास्तव, संगीता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपयुक्त मनरेगा राजमणि वर्मा , विधायिका जयदेवी कौशल, कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी संजीव मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्र भूषण दुबे, प्रमुख प्रतिनिध दिलावर, ससपन प्रधान सतेंद्र आगिनिहोत्री ,गोपाल रावत वीर पुर व रामकुमार राही, श्यामलाल तूफानी, अविनाश सिंह, अनुराग सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रधान एवं ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *