Breaking News

जाति-धर्म की राजनीति से देश का विकास संभव नहीः धनेश्वर

बीएमपी ने रहिका के बसौली में गरीबों के बीच किया कंबल वितरण


मधुबनी(आकिल हुसैन) संवाददाता।
मानव जीवन में परोपकार की भावना हमेषा रहनी चाहिए। एक-दूसरे की सहायता करने से ही इंसान अपने जीवन को सार्थक बना सकता है। खासकर जरुरतमंद लोगों की मदद करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। उक्त बातें भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेष्वर महतो ने बुधवार को रहिका प्रखण्ड क्षेत्र के बसौली पासपान टोला में पार्टी के द्वारा कंबल विरतण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। श्री महतो ने कहा कि हम गरीबों की सेवा के लिए राजनीति करते हैं। उन्होने कहा कि जब तक समाज में जाति-धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति दलों के द्वारा किया जाता रहेगा,उस वक्त तक देष का विकास संभव नही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार दोनों ही हिन्दु,मुस्लिम के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है। चुनाव के समय राजनीति दल देष के लोगों को विकास का सुनहरा अवसर देखाकर वोट लेती है,परंतु सत्ता में आते ही सभी सुनहरे वादे भुल जाते है। आज देष लाखों षिक्षित नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहे है,परंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेषों के दौरे में मषगुल है। जबकि पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि दलितों को हर राजनीति दलों ने वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है,लेकिन अब दलित भी सजग हो गये हैं। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ललित कुमार सिंह,अरवल जिलाध्यक्ष अनिल राजवर्धन,अल्पसंख्क जिलाध्यक्ष मो रिजवान, प्रखण्डध्यक्ष दिलीप पासवान,सरोज कुमार,राम लखन महतो,गणेष राम समेत सैकड़ो की तादाद में लोग मौजुद थे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *